
दिल्ली: देश कोरोना की तीसरी लहर की गिरफ़्त पर में है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,79,723 नए मामले सामने आए हैं। जबति 46,569 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं। जबकि कोरोना से रविवार को 146 लोगों की मौत हो गई है।
ताजा आंकड़ों के अनुसार अब देश में कोराना के कुल 3,57,07,727 केस हो गए हैं। जबकि एक्टिव केस बढ़कर 7,23,619 हो गए हैं। वहीं, कोरोना से अब तक 3,45,00,172 लोग रिकवर हो चुके हैं और 4,83,936 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 13.29 फीसदी हो गई है और वीकली जबकि पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.92 फीसदी हो गई है।
बीते रविवार को कोरोना के मामलों में शनिवार के मुकाबले 12.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। ज्ञात हो कि शनिवार को कुल 1.60 लाख नए कोविड केस सामने आए थे।
800 डॉक्टर कोरोना पॉजीटिव
कोरोना की तीसरी लहर में एक बार फिर फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स संक्रमण की चुनौती का सामना कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली एम्स, सफ़दरजंग हॉस्पिटल और राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल से लेकर कई हॉस्पिटलों के करीब 800 डॉक्टर भी तीसरी लहर में कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
तीसरी लहर में कोरोना पांच गुना तेज रफ्तार से फैल रहा है और महाराष्ट्र, दिल्ली, बंगाल जैसे राज्यों में कोरोना वायरस का विस्फोट होता दिख रहा है।
ओमीक्रॉन केस 4 हजार पार
देश में ओमीक्रोन केस बढ़कर 4,033 हो गए हैं। जबकि 1,552 मरीज ठीक भी हो गए हैं। ओमीक्रोन के सबसे ज्यादा मरीज 1,216 महाराष्ट्र में मिले हैं। जबकि दिल्ली से आगे निकलकर राजस्थान ओमीक्रॉन मामलों को लेकर दूसरे नंबर पर आ चुका है जहां 529 केस मिल चुके हैं और दिल्ली में अब तक 513 मरीज मिले हैं।
अगर उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की बात करें तो राज्य में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। तेजी से एक्टिव केस बढ़ रहे हैं और चुनावी राज्य में राजधानी देहरादून में भाजपा, कांग्रेस और AAP यानी तीनों ही पार्टियां बड़ी रैलियां कर चुकी हैं जिसका असर कोरोना केस में भारी इज़ाफ़े के तौर पर देखा जा सकता है।
देहरादून: देश में तीसरी लहर का कहर दिखाई देने लगा है। उत्तराखंड में लगातार कोरोना के दैनिक मामले बढ़ रहे हैं। जहां शुक्रवार को 814 कोरोना पॉजीटिव मिले थे वहीं शनिवार को नये संक्रमितोें की संख्या डबल के करीब यानी 1560 हो गई थी। रविवार को दैनिक मामलों में थोड़ी कमी आई। रविवार के उत्तराखंड में 1413 नए कोरोना पॉजीटिव मिले जबकि एक मरीज की मौत भी हो गई। इसी के साथ राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4118 हो गई है। आज सैंपल पॉजीटिविटी रेट 7.79 फीसदी रहा।
जिलों की बात करें तो आज देहरादून में फिर कोविड ब्लास्ट हुआ और 505 नए संक्रमित मिले। हरिद्वार में 299, यूएसनगर में 203, पौड़ी में 147, नैनीताल में 139, चमोली में 34, टिहरी में 22, अल्मोड़ा में 21, चंपावत व रुद्रप्रयाग में 12-12, पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी में 8-8 और बागेश्वर में 3 कोरोना पॉजीटिव मिले।
अगर देश की बात करें तो तीसरी लहर में एक दिन में कोरोना के नए पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा पहली बार 1.6 लाख के पार चला गया है जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 6 लाख (5.84 लाख) के करीब पहुंच चुका है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च-ICMR के एडिशनल डायरेक्टर डॉ समीरन पांडा ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते ताजा मामलों में तीन महीने बाद कमी आने लगेगी। डॉ पांडा ने कहा कि ओमीक्रॉन के अब तक आए 50 फीसदी से अधिक केस बड़े शहरों या महानगरों में ही मिले हैं। दावा किया गया है कि अगले तीन हफ़्तों में तीसरी लहर का पीक आ जाएगा। ग़नीमत है कि देश की 91 फीसदी आबादी को पहली कोविड वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसके चलते थर्ड वेव का कहर कम दिख रहा है।