गुड न्यूज: कोरोना की काट में अब 18 साल से ऊपर के हर भारतीय को टीका

TheNewsAdda


कोरोना के कहर के बीच सरकार ने अपनी नीति में बड़ा बदलाव करते हुए ऐलान कर दिया है कि एक मई से 18 साल से ऊपर का हर भारतीय कोविड टीका लगवा सकता है. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आज हुई बैठक के बाद केन्द्र सरकार ने यह फैसला लिया है.
इसी के साथ अपनी पूर्व की नीति में एक और बदलाव करते हुए केन्द्र सरकार ने तय किया है कि 50 फीसदी कोविड वैक्सीन सीधे बाजार और वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत राज्यों को मुहैया कराई जा सकेगी.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि वैक्सीन बनाने वाली दवा कंपनियाँ अपनी 50 फीसदी वैक्सीन केन्द्र को देंगी जबकि बाकी आधी दवा सीधे बाज़ार या राज्य सरकारों के बेच सकेंगी.
जाहिर है अब जब 18 साल से ऊपर के युवा को वैक्सीनेशन प्रोग्राम से जोड़ा जाएगा तो टीकाकरण अभियान में तेजी देखने को मिलेगी. टीकाकरण का तीसरा अभियान एक मई से शुरू हो रहा है. अब तक 45 साल से ऊपर आयुवर्ग को ही कोविड टीका लगाया जा रहा था.


TheNewsAdda
error: Content is protected !!