चमोली: घाट बाज़ार में बादल फटने से तबाही की चार तस्वीरें! देखें वीडियो

TheNewsAdda

चमोली:
विकास नगर घाट के मुख्य बाजार के ऊपर बादल फटने की घटना के बाद भारी मलबा लोगों के घरों में आ गया जिससे पूरे घाट बैंड में अफरा तफरी मच गई लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई लेकिन बादल फटने की वजह से काफी मलवा लोगों के घरों में आ गया और जिससे काफी नुकसान लोगों को पहुंचा है हालांकि जनहानि होने की अभी तक जानकारी नहीं है.

तबाही की चार तस्वीरें

स्थानीय निवासी नरेश मैंदोली, द्वारिका प्रसाद मैन्दोली और हरीश प्रसाद का कहना है कि घाट ब्लॉक मुख्यालय पर मंगलवार के 4 बजे से गरज के साथ तेज बारिश शुरु हुई। जिसके बाद करीब 10 मिनट बाद जोरदार आवाज के साथ घाट ब्लॉक मुख्यालय की बिनसर पहाड़ी से तीन धाराओं में मलबा और पानी घाट के बैंड बाजार की ओर बहने लगा। जिस पर बाजार के दूसरी ओर से लोगों का शोर सुनकर यहां मौजूद लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गये। यहां एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। एक घंटे बाद बारिश कम होने पर लोग वापस अपने घरों में लौटे। घटना में जहां बैंड बाजार की करीब 15 दुकानों में मलबा घुसने से दुकानों का सामान खराब हो गया है। वहीं 20 से अधिक आवासीय भवनों में मलबा घुसने घरों में रखा सामान पूरी तरह खराब हो गया है। हालांकि घटना में देर शाम तक किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

रिपोर्ट: नितिन सेमवाल, स्थानीय पत्रकार, चमोली


TheNewsAdda
error: Content is protected !!