जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के NHM कर्मचारियों ने काला फ़ीता बांध दर्ज कराया विरोध

TheNewsAdda

चमोली: जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एनएचएम स्वास्थ्य कर्मियों ने काला फीता बांधकर विरोध जताया है। अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर चमोली जनपद के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात एन एच एम स्वास्थ्य कर्मियों ने विरोध तेज कर दिया है।
शुक्रवार को आधे दिन तक सभी कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर विरोध जताया।

स्वास्थ्य कर्मियों की मांग है कि सामूहिक बीमा या गोल्डन कार्ड सभी कर्मियों के बनाए जाए। इसके अलावा कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मी की मौत पर परिजनों को आर्थिक सहायता और एक सदस्य को नौकरी दी जाए। लॉयल्टी बोनस जो कि उत्तर प्रदेश में मिल रहा है और अब उत्तराखंड में नहीं दिया जा रहा है, उसको भी लागू किया जाए। नियमितीकरण और समान कार्य के लिए समान वेतन मिले और आउटसोर्स या ठेके से एनएचएम में नौकरी ना दी जाए। एनएचएम के कर्मचारियों को समान पदों पर 50 फ़ीसदी आरक्षण दिया जाए ,वार्षिक वेतन में बढ़ोतरी को पांच फीसदी से बढ़ाकर न्यूनतम 10 फ़ीसदी किया जाए। इन मांगों को लेकर चमोली जनपद में भी स्वास्थ्य कर्मियों ने संयुक्त रूप से एक ज्ञापन जिला अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी चमोली को भेजा है।


रिपोर्ट: नितिन सेमवाल, स्थानीय पत्रकार, जोशीमठ


TheNewsAdda
error: Content is protected !!