दिल्ली: कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के चलते दुनिया दहशत में है। ब्रिटेन में एक ही दिन में 78 हजार से अधिक कोरोना पॉजीटिव केस मिलने के बाद महामारी के फिर से विस्फोटक हालात में पहुँचने का खतरा पैदा होता दिख रहा है। एक तरह ओमीक्रॉन का बढ़ता खतरा और उस दौरान ब्रिटेन में 78,610 कोरोना पॉजीटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया है। जबकि भारत में भी ओमीक्रॉन का खतरा तेजी से पाँव पसार रहा है।
भारत में अब तक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के मामल सामने आए हैं। राज्य के ओस्मानाबाद में दो ओमीक्रॉन मामले और मुंबई व बुलढाना में एक-एक ओमीक्रॉन पॉजीटिव मरीज मिलने से महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन मरीजों की तादाद बढ़कर 32 हो गई है। जबकि बुधवार को महाराष्ट्र की तरह ही केरल में ओमीक्रॉन के चार संक्रमित मरीज मिलने के बाद राज्य में अब तक कुल पांच केस पाए जा चुके हैं। चिन्ताजनक बात यह है कि बुधवार को पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में भी ओमीक्रॉन ने दस्तक दे दी है। तमिलनाडु में नाइजीरिया से लौटा 47 वर्षीय शख़्स कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन से पॉजीटिव पाया गया है। जबकि पश्चिम बंगाल में अबुधाबी से वाया हैदराबाद कोलकाता पहुँचा एक सात साल का बच्चा भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन से संक्रमित मिला है।