न्यूज़ 360

तीरथ ने जो कहा वो कर दिया: कैबिनेट ने फ्री वैक्सीनेशन के लिए 450 करोड़ रु. मंज़ूर किए, अब टीकाकरण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें

Share now

देहरादून

  • तीरथ सरकार का साहसी फैसला: 450 करोड़ रु के बजट से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को फ्री कोविड टीका, कैबिनेट मंजूरी

सोमवार को तीरथ कैबिनेट ने फ्री कोविड वैक्सीन के लिए 450 करोड़ रु का बजट मंज़ूर कर दिया. कैबिनेट में टोटल लॉकडाउन पर फैसला नहीं हुआ यानी फिलहाल ज़िलाधिकारी अपने जिले के हालात के मद्देनजर फ़ैसला लेते रहें.

तीरथ कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णय:

  • प्रदेश में कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के करीब 50 लाख लोगों को मुफ्त टीका लगेगा, जिसका खर्च करीब 450 करोड़ रु सरकार वहन करेगी.
  • 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग में लगने वाले टीके में 90 प्रतिशत कोविशील्ड तथा 10 प्रतिशत कोवैक्सीन का टीका लगेगा.
  • प्रदेश में वैक्सीन की आपूर्ति यथाशीघ्र हो इसके लिए त्वरित अग्रिम भुगतान हेतु महानिदेशक चिकित्सा तथा चिकित्सा शिक्षा को अधिकृत गया है. सचिव उद्योग सचिन कुर्वे को वैक्सीन उपलब्ध कराने का दायित्व सौंपा गया है.
  • रेमडेसिविर इंजेक्शन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने और शीघ्र आपूर्ति हेतु शत प्रतिशत अग्रिम भुगतान का प्रावधान किया गया है तथा आपूर्ति को बैंक गारंटी व अर्नेस्ट मनी आदि की औपचारिकताओं से मुक्त रखा गया है.
  • सार्वजनिक स्थानों और परिसरों में मास्क ना पहनने वालों पर लगाए जाने वाले जुर्माने की धनराशि में बढ़ोतरी करते हुए 500, 700 कर दिया गया है.
  • राजकीय मेडिकल कालेजों में आउटसोर्सिंग से कार्यरत 479 कर्मियों की सेवा विस्तार का निर्णय लिया.
  • महाकुंभ हरिद्वार में स्थापित आधार चिकित्सालय व बाबा बर्फानी चिकित्सालय को फिलहाल यथावत रखा जाएगा।
  • स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर तैनात किए गए चिकित्सकों व अन्य कर्मियों को पूर्व की भांति यथावत रखा जाएगा.
  • जिन जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया है, वहाँ इसका कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा.
  • कोविड कर्फ्यू के दौरान मीडिया कवरेज करने वाले पत्रकारों के प्रेस कार्ड को ही कर्फ्यू पास माना जाएगा.
  • कोरोना कर्फ्यू के दौरान कामकाज प्रभावित ना हो इसके लिए मजदूरों को भी आवाजाही की छूट होगी.
  • उपनल कर्मियों की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया, जिसमें अपर मुख्य सचिव कार्मिक एवं सचिव वित्त को भी सदस्य बनाया गया है.
  • त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था के अंतर्गत जिला पंचायत और निदेशालय ढांचे को मंजूरी प्रदान करते हुए 570 पदों को स्वीकृत किया गया.
  • कैबिनेट ने राज्य की जनता से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और घर से बाहर अनावश्यक न निकलने की अपील की है. जनजागरूकता और जनसहभागिता से ही कोविड पर विजय पाई जा सकती है.
  • राज्य के पब्लिक डेबिट मैनुअल के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. इसके तहत राज्य सरकार द्वारा आरबीआई के माध्यम से बाजार से लिए जाने वाले ऋण की प्रक्रिया को परिभाषित किया गया है.
  • डीआईटी और यूनिसन विवि अधिनियमों में मामूली संशोधन किया गया है.
Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!