अब 28 अप्रैल तक बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर

सीएम तीरथ सिंह रावत
TheNewsAdda

देहरादून

अब 28 अप्रैल तक बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर

राज्य सरकार ने बढ़ते कोविड संक्रमण के चलते 23 अप्रैल से 3 दिन के लिए सरकारी दफ्तर बंद करने के आदेश जारी किए थे.

अब इस आदेश को विस्तारित करते हुए राज्य सरकार ने 28 अप्रैल तक प्रभावी कर दिया है.

राज्य में अब सभी शासकीय कार्यालय 28 अप्रैल तक बंद रहेंगे.

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते खतरे को कम करने की दृष्टि से तीरथ सरकार ने तमाम सरकारी दफ़्तरों को अब 26,27 और 28 अप्रैल को भी बंद रखने का निर्णय लिया है. सचिव प्रशासन पंकज कुमार पांडे ने कहा है कि दफ्तर बंद रहेंगे लेकिन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यालय पर हाज़िर रहना होगा और किसी भी इमर्जेंसी हालात के लिये हमेशा अपने मोबाइल स्विच ऑन रखने होंगे.
दरअसल, उत्तराखंड में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. राज्य में हर दिन हजारों की संख्या में नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. आज शनिवार को राज्य में रिकॉर्ड 5 हजार 084 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं अब कोरोना की दूसरी लहर में नए संक्रमित मरीजों के साथ-साथ डेथ रेट भी लगातार बढ़ रहा है. राज्य में आज रिकॉर्ड 81 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जबकि कुल आंकड़ा 2102 पहुंच गया है. राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 33 हजार 330 एक्टिव केस है.


TheNewsAdda
error: Content is protected !!