
देहरादून: नरेन्द्र नगर विधानसभा सीट पर भाजपा ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को टिकट दे दिया है। इसके बाद टिकट के दावेदार राज्य आंदोलनकारी ओम गोपाल रावत का दर्द छलका गया है। भाजपा नेतृत्व के फ़ैसले का विरोध करते हुए ओमगोपाल ने अब कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान कर दिया है।
ओम गोपाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए गोली खाने वाले इकलौते आंदोलनकारी थे जो भाजपा से टिकट माँग रहे थे लेकिन पार्टी ने विचारधारा को तिलांजलि देकर उत्तराखंडियों को हरामखोर कहने वाले नेता को टिकट दे दिया है। रावत ने कहा कि अब मजबूरन उनको भी दूसरी विचारधारा की तरफ़ जाना पड़ रहा है क्योंकि भाजपा की विचारधारा धन्नासेठोें को टिकट देने की हो चुकी है।