- देहरादून में सर्वाधिक 2580 और हरिद्वार में हुई 628 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि
- राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 53 हजार 612 एक्टिव केस,
देहरादून
उत्तराखंड में नहीं थम रहा कोरोना का कहर,
उत्तराखंड में हर रोज हो रही है हजारों नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि,
राज्य में आज 5606 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि,
नए संक्रमित मरीजों के साथ-साथ राज्य में मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है,
राज्य में आज 71 कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई मौत,
राज्य में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची एक लाख 91 हजार के पार,
राज्य में अब तक 1 लाख 91 हजार 620 कोरोना संक्रमित मरीजों की हो चुकी है पुष्टि,
राज्य में अब तक 2802 संक्रमित मरीजों की हो चुकी है मौत,
राज्य में आज 2935 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए,
राज्य में अब तक 1 लाख 31 हजार 144 संक्रमित मरीज हो चुके है स्वस्थ,
राज्य में 68 प्रतिशत से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके है स्वस्थ,
राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 53 हजार 612 एक्टिव केस,
देहरादून में सर्वाधिक 2580 और हरिद्वार में हुई 628 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि, उधमसिंह नगर में 567, नैनीताल में 436, टिहरी में 248, पौड़ी में 234, चमोली में 223, रुद्रप्रयाग में 186, चंपावत में 173, उत्तरकाशी में 126, पिथौरागढ़ में 94, अल्मोड़ा में 77 और बागेश्वर में हुई 34 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि.