देहरादून:
उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर के तांडव ने ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन का संकट खड़ा कर दिया है जिसको सम्भालने का ज़िम्मा स्टेट नोडल अधिकारी बनाकर आईएएस सचिन कुर्वे को दिया गया था. अब ऑक्सीजन और रेमडिसेवीर इंजेक्शन की निर्बाध सप्लाई के लिए दो पीसीएस अफसर रीजनल नोडल अधिकारी बनाए गए हैं. गढ़वाल मंडल का ज़िम्मा रीजनल नोडल अधिकारी के रूप में मेहरबान सिंह बिष्ट को दिया गया है. जबकि विनोद गिरी गोस्वामी को कुमाऊं का रीजनल नोडल अधिकारी बनाया गया है.
कंट्रोल रूम 104, 112, सीएम हेल्पलाइन और अन्य के लिए अरुणेंद्र सिंह चौहान को स्टेट नोडल अधिकारी नामित किया गया है. बतौर स्टेट नोडल अधिकारी अरुणेंद्र सिंह चौहान को हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण करना होगा.