उत्तराखंड में लगातार कोरोना की दूसरी लहर कहर मचा रही है. मंगलवार को राज्य में एक पखवाड़े में सबसे कम टेस्टिंग हुई लेकिन कोरोना के तीन हजार से ज्यादा मरीज पाए गये. इससे पहले लगातार पांच दिनों से दो हजार से ज्यादा कोरोना पॉज़ीटिव मरीज मिल रहे थे. लेकिन देहरादून से लिए गए छह सैंपल मे कोरोना वायरस के तीन नए वैरिएंट मिलने से राज्य स्वास्थ्य विभाग और विशेषज्ञों की चिन्ता कहीं ज्यादा बढ़ गयी है.
दून मेडिकल कॉलेज की वीआरडीएल लेब से एनसीडीसी को भेजे गए छह सैंपल में तीन अलग-अलग वेरिएंट की पुष्टि हुई है. एक्सपर्ट्स बता रहे हैं कि नया वैरिएंट 70 फीसदी तक ज्यादा फैसले की क्षमता रखता है और यह कोरोना टीका लगा चुके लोगों को भी प्रभावित कर रहा है. वायरल रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैब के को-इन्वेस्टीगेटर डॉ दीपक जुयाल का कहना है कि जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए छह सैंपल में कोरोना कं नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है.
ग़ौरतलब है कि मंगलवार को राज्य में 3012 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी जिसमें सबसे ज्यादा मामले 999 देहरादून में मिले. राज्य में कोरोना एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 21014 हो गयी है.
Less than a minute