देहरादून
तीरथ सरकार ने सरकारी दफ्तर एक मई तक बंद रखने का फैसला निरस्त कर दिया है. बुधवार दिन में सचिव सामान्य प्रशासन डॉ पंकज कुमार पांडेय ने सरकारी दफ्तर एक मई तक बंद रखने का आदेश दिया था लेकिन शाम होते-होते उस आदेश के निरस्त कर दिया गया. पहले 23,24 और 25 अप्रैल को तीन दिन दफ्तर बंद रखने का निर्णय हुआ था जिसे 28 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया था. अब दफ्तर 29 अप्रैल से ही खुलेंगे क्योंकि एक मई तक बंदी का आदेश निरस्त हो चुका है.
1 मई तक सरकारी दफ्तर बंद करने का आदेश हुआ निरस्त,
सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर नया आदेश जारी,
सरकारी दफ्तरों में समूह क और ख के कार्मिकों की उपस्थिति 100 प्रतिशत रहेगी,
सरकारी दफ्तरों में समूह ग व घ के कार्मिकों की उपस्थिति रहेगी 50 प्रतिशत,
23 अप्रैल से बंद पड़े सरकारी दफ्तरों को आज दिन में ही 1 मई तक बंद रखने के निर्देश दिए गए थे,
अब राज्य सरकार ने पुराने आदेश को निरस्त कर कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर नए आदेश जारी किए है.