देहरादून:
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रिटायर्ड पीसीसीएफ़ डॉ आरबीएस रावत को अपना प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया है. रिटायर्ड प्रमुख वन संरक्षक डॉ रावत ने शुक्रवार को ही सीएम तीरथ से मुलाकात कर सचिवालय में अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया. सीएम तीरथ ने आशा जताई है कि डॉ रावत के अनुभव और योग्यता का फायदा प्रदेश को मिलेगा.
डॉ आरबीएस रावत हरीश रावत सरकार में 2014-2016 तक अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. हालॉकि डॉ रावत को ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती में धाँधली के आरोपों के चलते आयोग से इस्तीफा भी देना पड़ा था.
अब ऐसे समय जब राज्य में कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूट रही है तब सीएम तीरथ के लिए मौजूदा ब्यूरोक्रेसी फ़्रेम से बाहर का एक व्यक्ति सलाहकार के तौर पर ख़ासा मददगार साबित हो सकता है.