कहा जा रहा है कि बाबा रामदेव के पतंजलि योगपीठ में कोरोना वायरस दाखिल हो चुका है. हरिद्वार सीएमओ डॉ शंभुनाथ झा के हवाले से मीडिया में ये बताया जा रहा है कि अब तक पंतजलि योगपीठ में 46 कोरोना पॉज़ीटिव, पतंजलि योगग्राम में 28 और आचार्यकुलम में नौ कोरोना पॉज़ीटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
सवाल है कि जब पतंजलि परिसरों में लगातार बड़ी तादाद में कोरोना मरीज मिल रहे हैं तब सोशल मीडिया में बाबा रामदेव के सिपहसालार तिजारावाला धौंस भरे ट्विट क्यों कर रहे हैं? सवाल है कि सच्चे बाबा रामदेव हैं तो पतंजलि योगपीठ में कोरोना मरीज मिलने को लेकर ये हल्ला क्यों? और अगर कोरोना मरीज लगातार मिल रहे तो स्थानीय स्तर पर बाबा रामदेव और दूसरे वरिष्ठ पदाधिकारियों की कोरोना जांच में देरी की वजह क्या समझी जाये!