देहरादून
उत्तराखंड सचिवालय संघ ने गोल्डन कार्ड के बहाने हुई उगाही पर कड़ा रुख अख़्तियार कर लिया है. सचिवालय संघ ने गोल्डन कार्ड की ख़ामियों के मद्देनज़र कैसे कर्मचारी हितों की रक्षा हो इसे लेकर खुली बैठक बुलाई है। 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे सचिवालय संघ की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण खुली बैठक होगी. उत्तराखंड सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि इस बैठक में गोल्डन कार्ड को लेकर कर्मचारियों के साथ हुए धोखे पर निर्णायक रणनीति बनाकर आगे बढ़ा जाएगा.
बैठक सोशल डिस्टेंसिंग के कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संघ भवन के बाहर खुले स्थान पर होगी.
बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर सचिवालय संघ के स्तर से प्रभावी कदम उठाइए जाने पर भी रणनीति बनाई जाएगी.
ग़ौरतलब है कि कर्मचारियों का आरोप है कि पिछले तीन महीने में गोल्डन कार्ड के नाम पर करीब 45 करोड़ रु वसूल लिए गए लेकिन अब कोविड काल में जब सबसे ज्यादा मदद की दरकार है तब गोल्डन कार्ड सफ़ेद हाथी साबित हो रहा.