देहरादून-
कोरोना की दूसरी लहर का कहर सबसे ज्यादा देहरादून जिले पर दिख रहा है. नतीजतन अब प्रशासन ने सख्ती करने की तैयारी कर ली है. देहरादून, हरिद्वार, रूड़की और कोटद्वार आदि शहरों के बाद अब मसूरी, डोईवाला, हरबर्टपुर और विकासनगर में भी कोविड कर्फ़्यू लगा दिया गया है. कोविड कर्फ़्यू में अब आवश्यक सेवाओं से जुड़ी फल, सब्जी, डेयरी, अंडे, मीट-मछली और पशुचारे आदि की दुकानें चार बजे की बजाय दो बजे तक ही खुलेंगी.
दरअसल जिस रफ़्तार से देहरादून में कोविड के नए मामले आ रहे हैं उसने सरकार और दून जिला प्रशासन के होश उड़ा दिए हैं. बुधवार को भी देहरादून में रिकॉर्ड 2329 कोरोना संक्रमण के नए मामले आए हैं.