न्यूज़ 360

कोविड कर्फ़्यू फेल: तीरथजी,लॉकडाउन अब नहीं तो कब? रिकॉर्ड 7783 नए कोरोना संक्रमित, 127 मौत

Share now

देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटों में रिकॉर्ड नए कोविड मामले सामने आए हैं. बुधवार को राज्य में 7783 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले जबकि इसी दौरान 127 मरीजों की मौत हो गई. तीरथ सरकार द्वारा लगाए गए कोविड कर्फ़्यू के बावजूद लगातार पिछले एक हफ्ते से कोरोना मामले बेतहाशा बढ़ रहे हैं जिसके चलते पूर्ण लॉकडाउन की मांग उठ रही है. लेकिन छह मई को कोविड कर्फ़्यू का आखिरी दिन है और अब कई ज़िलाधिकारियों ने कोविड कर्फ़्यू की मियाद नौ या दस मई तक बढ़ा रहे हैं. इससे लगता है कि सरकार अभी लॉकडाउन को लेकर कोई फैसला नहीं ले पा रही है.

  • राज्य में आज कोरोना के पिछले सारे रिकॉर्ड टूटे
  • राज्य में आज रिकॉर्ड 7 हजार 783 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि
  • देहरादून में सर्वाधिक 2771, उधमसिंह नगर में 1043 और नैनीताल में हुई 956 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि
  • हरिद्वार में 599, टिहरी में 504, चमोली में 283, अल्मोड़ा में 271, पौड़ी में 263, चंपावत में 245, बागेश्वर और उत्तरकाशी में 240-240, पिथौरागढ़ में 225, रुद्रप्रयाग में 143 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि
  • राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 59 हजार 526 एक्टिव केस
  • राज्य में आज 127 कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई मौत
  • राज्य में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 2 लाख के पार
  • राज्य में अब तक 2 लाख 11 हजार 834 कोरोना संक्रमित मरीजों की हो चुकी है पुष्टि
  • राज्य में अब तक 3142 संक्रमित मरीजों की हो चुकी है मौत
  • राज्य में आज 4757 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए
  • राज्य में अब तक 1 लाख 44 हजार 941 संक्रमित मरीज हो चुके है स्वस्थ
  • राज्य में 68 प्रतिशत से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके है स्वस्थ
Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!