देहरादून:
- स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कोविड को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
- कल राज्य में 7000 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए जो कि बहुत ज्यादा है–अमित नेगी
- फिलहाल 56000 से ज्यादा एक्टिव केस है–नेगी
- 16 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है–अमित नेगी
- 4.5 लाख लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है-अमित नेगी
- संक्रमण को एक जगह रोकने के लिए 279 कंटेनमेंट जोन बनाए गए है–नेगी
- एक महीने में 2 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन बेड बढ़ाए गए है–नेगी
- डीआरडीओ की मदद से और स्वास्थ्य सुविधाएं विस्तारित की जा रही है–नेगी
- डीआरडीओ को 40 करोड़ रुपये जारी किए गए है–नेगी
- प्राइवेट अस्पतालों से अपील है कि रेमडेसीविर इंजेक्शन का प्रयोग गाइडलाइन के मुताबिक ही करें–नेगी
- सभी लोगों से अपील है कि वो कोविड गाइड लाइन का पालन करें और लक्षण सामने आने पर जांच कराएं–नेगी