Growth स्टोरीNews Buzzन्यूज़ 360

16वें वित्त आयोग की टीम पहुंची देहरादून: सीएम धामी ने अध्यक्ष डॉ पनगढ़िया व टीम का किया ठेठ पहाड़ी अंदाज़ में जोरदार स्वागत 

Share now
  • 16वें वित्त आयोग की टीम रविवार को पहुंची देहरादून
  • सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होगी अहम बैठक
  • त्रिस्तरीय पंचायत, नगर निकाय प्रतिनिधियों और राजनैतिक दलों के साथ भी होगी बैठक

16th Finance Commission in Uttarakhand: रविवार को 16वें वित्त आयोग की टीम देहरादून पहुंची तो जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर मुख्यमंत्री के सरकारी आवास तक ठेठ पहाड़ी अंदाज़ में भव्य स्वागत किया गया। खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड दौरे पर आए 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया और उनके नेतृत्व में प्रदेश दौरे पर आए प्रतिनिधिमंडल का जोरदार स्वागत एवं अभिनन्दन किया। 

16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व वाली इस टीम में आयोग सदस्य एनी जॉर्ज मैथ्यू, मनोज पांडा, सौम्या कांतिघोष, आयोग के सचिव ऋत्विक पांडे, संयुक्त सचिव केके मिश्रा, संयुक्त निदेशक पी अमरूथावर्षिनी उपस्थित थे। इस अवसर पर राज्य सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, सचिव वित्त दिलीप जावलकर सहित वित्त विभाग के अधिकारी मौजूद रहे | आयोग की टीम के स्वागत में मुख्यमंत्री आवास पर रात्रिभोज आयोजित किया गया और सोमवार को वित्त आयोग कई दौर की बैठकें करेगा। 

सोमवार को सबसे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी जिसमें राज्य सरकार वित्त आयोग के समक्ष अपने प्रस्ताव रखेगी। दोपहर बाद वित्त आयोग की टीम नगर निकाय, पंचायत प्रतिनिधियों और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेगी।

रविवार को ओल्ड मसूरी रोड स्थित होटल हयात रीजेंसी पहुंचने पर टीम का ढोल दमाऊ की थाप पर पारम्परिक तरीके से स्वागत किया गया। टीम सोमवार को विभिन्न स्तर पर राज्य के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से विचार विमर्श करेगी। 

इसी क्रम में आयोग की टीम सोमवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। जिसमें राज्य सरकार द्वारा अपनी तैयारियों को रखा जाएगा। इसके बाद आयोग की टीम मसूरी रोड स्थित होटल में नगर निकाय, त्रिस्तरीय पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेगी। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भी अध्यक्ष वित्त आयोग और सदस्यों का जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर स्वागत किया।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!