देहरादून:22 बैटल को लेकर चुनावी तैयारियों में जुटी बीजेपी ने चुनाव प्रबंधन समिति के 33 विभागों का ऐलान कर छोटे-बड़े तमाम नेताओं को काम पर लगा दिया है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को मेनिफेस्टो कमेटी चीफ बनाया गया है, वह बाइस बैटल के लिए बीजेपी का दृष्टिपत्र तैयार करेंगे। चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष का दायित्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के ज़िम्मे रहेगा और अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा को संयोजक बनाया गया है। जबकि बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और पूर्व मुख्यमंत्री व पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत पूर्व कैबिनेट दायित्वधारी ज्योति प्रसाद गैरोला, पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट और बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट को संयोजक बनाया गया है।
त्रिवेंद्र रावत, विजय बहुगुणा, बंशीधर भगत, सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत ,यशपाल आर्य, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह और मनोज गर्ग विशेष संपर्क में रखे गए। माना जा रहा था कि चुनावी प्रबंधन में राज्य के चार साल तक सीएम रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत को बड़ी भूमिका दी जाएगी लेकिन अब कहा जा रहा है कि आगे जब चुनाव संचालन समिति और राज्य स्तर पर पार्लियामेंट्री बोर्ड बनेगा उसमे दिग्गजों को जगह मिलेगी।
निशंक बनाएंगे बीजेपी के 22 बैटल का मैनिफ़ेस्टो
चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष बनाए गए पूर्व केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ सह-प्रमुख के तौर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल , सुबोध उनियाल, विधायक चंदन राम दास, हरभजन सिंह चीमा व ऋतु खंडूड़ी भूषण शामिल हैं।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व महामंत्री संगठन के निर्देश पर चुनाव प्रबंधन समिति के 33 विभागों में पदाधिकारियों की ज़िम्मेदारी दी गई है।