न्यूज़ 360

हरक के हमलावर तेवर और बेबस बीजेपी! सत्ताधारी दल के लिए हरक का ‘नालायक-बेवक़ूफ़’ बयान न उगलते बन रहा न निगलते बन रहा, प्रभारी अनुशासनहीनता बता रहे पर एक्शन की बजाय दुलार भरी डांट से काम चलाएंगे

Share now

देहरादून: धामी सरकार में काबिना मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने बीजेपी में रहते मौके-बेमौके अपने तीखे बयानों से साबित कर दिया कि वे जहां भी रहेंगे न केवल पार्टी अनुशासन से ऊपर रहेंगे बल्कि जो सही लगेगा उसे सही और गलत को गलत कहने से हिचकेंगे नहीं। फिर चाहे टीएसआर के सीएम रहते कर्मकार बोर्ड में नियुक्ति के मुद्दे पर भिड़ जाना रहा हो या रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ के पक्ष में खुलकर उतर जाना रहा हो, हरक ने अपने तीखे तेवरों से पार्टी को बैकफुट पर आने को मजबूर कर दिया। ढैंचा बीज घोटाले में त्रिवेंद्र रावत को तत्कालीन सीएम हरीश रावत की मर्ज़ी के खिलाफ बचाने का बयान देकर हरक सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री को तगड़ा झटका देने का काम किया।


मंगलवार को मसूरी में हरक सिंह रावत ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को याद करते हुए बड़ा बयान दिया कि शहीदों की आत्मा यह देथकर रोती होगी कि हमने कैसे-कैसे लोगों के हाथों मे सूबे की बागडोर सौंप दी। जाहिर है हरक का हमला ‘कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना’ की तर्ज पर कांग्रेस के इकलौते मुख्यमंत्री से लेकर बीजेपी के तमाम पूर्व मुख्यमंत्रियों से लेकर वर्तमान सीएम धामी तक को चोटिल कर गया।

YouTube player
मंत्री डॉ हरक सिंह रावत

लेकिन पार्टी चुनावी हालात और हरक के तेवर देखकर डैमेज कंट्रोल कुछ इस अंदाज में कर रही कि मानो कुछ हुआ ही नहीं!


सुनिए मंत्री हरक सिंह रावत के बयान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंग धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम किस तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

YouTube player
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड
YouTube player
मदन कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
YouTube player
दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश प्रभारी, बीजेपी
Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!