आज (24 अप्रैल) को सुबह गंगोत्री धाम में बर्फ़बारी का अदभुत नजारा दिखाई दिया. बर्फ के आभूषणों से लकदक माँ गंगा के प्रकृति पथ पर बर्फबारी के बीच बहती, उछलती, कूदती माँ गंगा के अदभुत और मनमोहक दृश्यों को द न्यूज अड्डा के साथ साझा किया गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेन्द्र सिंह बिष्ट और संजय सेमवाल बद्री ने. गंगोत्री धाम के दर्शन लाभ के साथ आनंद लीजिये बर्फ़बारी की इन तस्वीरों का.
जय माँ गंगे गंगोत्री
तुम तो स्वर्ग से आती हो।
मान बढ़ाकर इस धरा का
तुम तो जनकल्याणी हो —लोकेन्द्र सिंह बिष्ट।