कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तीरथ सरकार ने देहरादून के नगर निगम क्षेत्र ऋषिकेश, देहरादून एवं छावनी परिषद गढ़ीकैंट और क्लेमनटाऊन क्षेत्र मे हफ्तेभर का कर्फ़्यू लगा दिया है. कर्फ़्यू अवधि 26 अप्रैल सायं सात बजे से तीन मई की सुबह पांच बजे तक रहेगी. देहरादून जिले के जिन क्षेत्रों में कोरोना कर्फ़्यू रहेगा वहाँ निजी वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
कोरोना कर्फ़्यू में ये सेवाएं जारी रहेंगी.
फल, सब्जी की दुकानें, डेरी, राशन, सरकारी सस्ता गल्ला दुकानें आदि खुली रहेंगी
पेट्रोल पंप और गैस सप्लाई तथा कैमिस्ट शॉप खुली रहेंगी
आवश्यक सेवा से जुड़े वाहन और सरकारी गाड़ियाँ ड्यूटी के लिये दौड़ेंगी
हवाई जहाज, ट्रेन और बस टिकट वाले यात्रियों को छूट
50 लोगों की संख्या के साथ शादी समारोह आदि में आने-जाने वाले वाहनों को छूट
रेस्टोरेन्ट और स्वीट्स शॉप से होम डिलिवरी की छूट
पोस्ट ऑफिस और बैंक यथा समय खुले रहेंगे
26 अप्रैल को बाज़ार सायं पांच बजे तक खुले रहेंगे.
दरअसल जिस तरह से कोरोना कहर बरपा रहा है उसके चलते सरकार कर्फ़्यू लगाने को मजबूर हुई हैं क्योंकि देहरादून से लगातार प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले से सामने आ रहे हैं.