देहरादून
राज्य में पिछले चौबीस घंटों में 5058 कोरोना के नए मामले सामने आए जबकि 67 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. इसी के साथ राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद 156859 हो गई है. जबकि एक्टिव केस 39031 हो गये हैं. इस दौरान 1601 मरीज ठीक होकर घर गए जिन्हें मिलाकर अब तक 112265. मरीज ठीक होकर जा चुके हैं.
सोमवार को कोरोना बम देहरादून जिले में फटा, जहां सबसे ज्यादा 2034 नए कोरोना संक्रमित पाए गए. हरिद्वार में 1002 नए केस सामने आए. वहीं नैनीताल में 767, पौड़ी में 323, ऊधमसिंह नगर में 283, अल्मोड़ा में 135, चंपावत में 104, चमोली में 97, पिथौरागढ़ में 88, टिहरी में 87, रुद्रप्रयाग में 64, उत्तरकाशी में 45 और बागेश्वर में 29 कोरोना पॉज़ीटिव मरीजों की पुष्टि हुई है.
चमोली जिले के घाट ब्लॉक में गढ़वाल राइफल्स कैंप में 45 कोरोना संक्रमित मिले हैं. डीएम चमोली ने पूरे कैंप को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है.
देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत के बाद ऊधमसिंह नगर जिले में तीन मई तक कोविड कर्फ़्यू
देहरादून जिले में देहरादून नगर निगम क्षेत्र, ऋषिकेश नगर निगम, गढ़ी और क्लेमनटाउन क्षेत्र में कोविड कर्फ़्यू लगा. जबकि नैनीताल जिले में हल्द्वानी नगर निगम, काठगोदाम, लालकुंआ, और रामनगर में कर्फ़्यू लगा है. चंपावत के टनकपुर और बनबसा में कोविड कर्फ़्यू लग गया है.
पौड़ी जिले में पौड़ी गढ़वाल के नगर निगम कोटद्वार एवं नगर पंचायत, जौंक- स्वर्गाश्रम- लक्ष्मणझूला क्षेत्रों में कर्फ़्यू लग गया है.
ऊधमसिंहनगर जिले के तमाम नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में कर्फ़्यू लगा दिया गया है.