दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार के रणनीतिक अभाव के चलते कोरोना वायरस को नियंत्रित करने में हम नाकाम रहे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप जड़ा कि वायरस को रोकने की जगह जिस हालात में पहुँचने दिया गया ये देश के खिलाफ एक आपराधिक कृत्य है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को फुल लॉकडाउन लगाकर कोरोना संक्रमण रोकने का सुझाव दिया है.
कोविड मोर्चे पर मोदी सरकार लगातार नाकाम रहने का आरोप लगा रहे कांग्रेस नेता ट्विट कर कहा है कि कोरोना का प्रसार रोकने के लिए फुल लॉकडाउन ही एकमात्र विकल्प बचा है. राहुल ने सुझाव दिया है कि न्याय योजना लागू कर कमजोर तबक़ों को राहत पहुँचाई जाए.राहुल गांधी ने भारत सरकार पर हमला बोलते हुए कहां कि एक तो भारत सरकार समझ नहीं पा रही हालात, दूसरे उसकी निष्क्रियता के चलते निर्दोष लोगों की जानें जा रही हैं. सोमवार को राहुल गांधी ने कर्नाटक के जिला हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों कि मारे जाने को हत्या करार दिया था.