न्यूज़ 360वायरलहेल्थ

पीपीपी मोड में अस्पताल दे हाथ कटा बैठे ‘सरकार’:“मैं कोई अपराधी नहीं जो आप इस तरह बात करें!”, “अरे अपराधी ही हैं आप!” मंत्री-डॉक्टर का संवाद वायरल

Share now
  • रामनगर में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और अस्पताल संचालक डॉक्टर आमने-सामने
  • पीपीडी मोड पर चल रहे रामनगर अस्पताल पहुँचे थे नैनीताल जिले के कोविड प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत
  • अस्पताल संचालक और कोविड प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत के बीच हुई तीखी बहस
  • अस्पताल संचालक ने कोविड प्रभारी मंत्री भगत को सिखाया बातचीत का प्रोटोकॉल
  • डॉक्टर ने कहा “इस तरह सामने खड़े रखकर बातचीत नहीं होगी मैं कोई अपराधी नहीं हूँ”

रामनगर/नैनीताल
क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय रामनगर को पीपीपी मोड पर दिया गया था. इसके बाद भी रामनगर चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं की लगातार शिकायतें मिल रही हैं. इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मंगलवार को नैनीताल जिले के कोविड प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत हॉस्पिटल पहुंचे. इस दौरान व्यवस्थाओं को लेकर कोविड प्रभारी मंत्री भगत की अस्पताल संचालक दीपक गोयल के साथ की तीखी बहस हुई. दरअसल विधायक दीवान सिंह बिष्ट के साथ कोविड प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत रामनगर अस्पताल पहुंचे तो काफी देर तक अस्पताल में बैठे रहे, लेकिन अस्पताल संचालक दीपक गोयल उनके मिलने नहीं पहुंचे. इस पर कोविड प्रभारी मंत्री का पारा भी चढ़ गया है.

YouTube player
कोविड प्रभारी मंत्री भगत की अस्पताल संचालक डॉक्टर दीपक गोयल के साथ की तीखी बहस

कुछ देर बाद अस्पताल संचालक दीपक गोयल जब मंत्री से पास पहुँचे तो कोविड प्रभारी मंत्री भगत ने सख्ती से उनकी गैरमौजूदगी और लाइसेंस मिलने के बाद भी अस्तपाल में ब्लड बैंक शुरू ना होने को लेकर सवाल पूछा. मंत्री भगत की इस हड़क का डॉक्टर पर कोई असर नहीं पड़ा. डॉक्टर ने कहा कि वे कोई अपराधी नहीं है, जो उनसे इस तरह से खड़े करके बात की जा रही है. वे मरीजों को देखने गए हुए थे. इसीलिए नहीं आ पाए. डॉक्टर गोयल के इस अंदाज से कोविड प्रभारी मंत्री भड़क गए. मंत्री से इस प्रकार का व्यवहार करने पर मंत्री के समर्थकों की भी नोकझोंक हुई. हालांकि मौके पर मौजूद एसडीएम विजय नाथ शुक्ल ने मामला शांत किया. अस्पताल से बाहर आकर मंत्री भगत ने कहा कि अस्पताल में ब्लड बैंक शुरू करने की मंजूरी 2007 में मिल गई थी, लेकिन आज तक यह चालू नहीं हो पाया है, जबकि इसका लाइसेंस भी तीन महीने पहले मिल चुका है. बावजूद इसके ब्लड बैंक शुरू नहीं हुआ. जिस पर उन्होंने अपना नाराजगी व्यक्त की।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!