2 दिन की बारिश में ही बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कहर
मंगलवार देर रात से शुरू हुई बारिश ने बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड से लेकर हनुमान चट्टी तक कहर बरपा दिया है
यहां सड़क मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा आने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है तो वही एनएच द्वारा चल रहे सड़क कटिंग के दौरान जगह-जगह पर काटे गए पहाड़ों से भी मलवा गिरकर सड़क पर आ गया है जिससे एनएच कंपनी की कई सहायक कंपनियों के वाहन मलबे में फंस गए हैं बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड ,बैना कुली, हनुमान चट्टी रडांग बैंड आदि जगहों पर भारी मात्रा में नुकसान हुआ है क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है तो विष्णुप्रयाग से लेकर हनुमान चट्टी तक सड़क कटिंग का कार्य लोगों के लिए सरदर्द बन गया है पहाड़ से बारिश के साथ बड़े-बड़े बैल्डर बह कर आ रहे हैं तो वही अचानक 2 दिन की बारिश में ही अलकनंदा का जलस्तर भी बढ़ गया है क्षेत्र में जितने भी बरसाती नाले हैं उनमें पानी की संख्या बढ़ने से नदियों में उफान पर बहने लगी हैं
रिपोर्ट : नितिन सेमवाल, स्थानीय पत्रकार, जोशीमठ