दिल्ली: देश मे कोरोना के नए मामले फिर बढ़ने लगे हैं। हालाँकि 24 घंटे में मौत का आंकड़ा चार हजार के नीचे जरूर उतरा है। बुधवार को देश में कोरोना से 3847 मरीजों ने कोरोना के चलते दम तोड़ा। जबकि 2 लाख 83 हजार 135 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट गए। इससे पहले 24 मई को नए केस 2 लाख के नीचे चले गए थे लेकिन 25 मई को 2.08 लाख और आज फिर मामूली बढ़त ही सही लेकिन नए केस बढ़ना चिन्ता पैदा करता है। लेकिन लगातार घटते एक्टिव केस राहत दे रहे हैं। बुधवार को 7 हजार से ज्यादा एक्टिव केस घटे जिसके बाद देश में मौजूदा एक्टिव केस 24 लाख 19 हजार रह गए हैं।
Less than a minute