देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपनी सरकार के सौ दिन पूरे होने पर विकास पुस्तिका लॉंच कर कई बड़े दावे किए हैं। अब आम आदमी पार्टी तीरथ सरकार के दावों को धोखा बताते हुए हर विधानसभा क्षेत्र में प्रदर्शन कर सरकार पर हल्ला बोल रही है। आम आदमी पार्टी ने नारा दिया है, ‘तीरथ सरकार 100 दिन बेकार’ और काली पट्टी बाँधकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी नेता रविंद्र जुगरान ने आरोप लगाया है कि चार साल की टीएसआर-1 सरकार के बाद सौ दिन सरकार चलाने के बावजूद सीएम टीएसआर-2 भी महंगाई, बिजली, पानी और रोजगार के मुद्दे पर नाकाम साबित हुई है।
आम आदमी पार्टी ने हरिद्वार महाकुंभ के दौरान हुए कोविड टेस्टिंग के नाम पर महाफर्जीवाड़े को सरकार की नाकामी करार दिया है। देवस्थानम बोर्ड पर वादा कर मुकरने का आरोप भी लगाया है।