कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बनाए गए केंद्रीय पर्यवेक्षक
कल देहरादून में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में होगी विधानमंडल दल की बैठक
देहरादून/दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी है। दिल्ली से मिल रही जानकारी के अनुसार सीएम तीरथ रावत ने आज यानी शुक्रवार को दिल्ली में दोपहर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी है। बता दें कि तीरथ सिंह रावत ने 10 मार्च को उत्तराखंड के 10वें मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। शपथ लेने के महज 115 दिन बाद उन्होंने अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी है।
वजह बताई जा रही है उपचुनाव को लेकर संवैधानिक संकट। इसीलिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिख कर इस्तीफ़े की पेशकश कर दी है। सीएम ने जनप्रतिनिधि क़ानून की धारा 151 A के तहत उपचुनाव संभव नहीं होने की दलील देते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने की पेशकश कर दी है।
चर्चा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ चल रही सियासी जंग में बलि दे दी गई है तीरथ रावत की।