न्यूज़ 360

Big Breaking News क्या बंगाल फेक्टर के बहाने ले ली गई तीरथ की बलि! अब उत्तराखंड के 11 वें मुख्यमंत्री कौन होंगे, ये नाम रेस में सबसे आगे

Share now

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बनाए गए केंद्रीय पर्यवेक्षक

कल देहरादून में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में होगी विधानमंडल दल की बैठक

देहरादून/दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी है। दिल्ली से मिल रही जानकारी के अनुसार सीएम तीरथ रावत ने आज यानी शुक्रवार को दिल्ली में दोपहर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी है। बता दें कि तीरथ सिंह रावत ने 10 मार्च को उत्तराखंड के 10वें मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। शपथ लेने के महज 115 दिन बाद उन्होंने अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी है।

वजह बताई जा रही है उपचुनाव को लेकर संवैधानिक संकट। इसीलिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिख कर इस्तीफ़े की पेशकश कर दी है। सीएम ने जनप्रतिनिधि क़ानून की धारा 151 A के तहत उपचुनाव संभव नहीं होने की दलील देते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने की पेशकश कर दी है।
चर्चा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ चल रही सियासी जंग में बलि दे दी गई है तीरथ रावत की।

सवाल है कि अब कौन होगा 11वां मुख्यमंत्री?
रेस में सबसे आगे डॉ धनसिंह रावत, सतपाल महाराज।
मदन कौशिक और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी चौका सकते हैं।
दिल्ली से भेजे गए तो केन्द्रीय मंत्री निशंक, सांसद अनिल बलूनी, भट्ट के नाम।
ज्यादा संभावना विधायक दल से नया चेहरा चुनने की ही है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!