दिलीप कुमार को काफी समय से सांस संबंधी समस्याएं बनी हुई थी और इसी के चलते उन्हें हिन्दुजा अस्पताल भर्ती कराया गया था। हिन्दुजा अस्पताल में ही वेटर्न एक्टर ने अंतिम सांस ली।
मुंबई: 2015 में पद्मभूषण से सम्मानित और हिन्दी सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादा साहेब फालके अवार्ड से सम्मानित दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार नहीं रहे। लंबे समय से बीमार चल रहे थे दिलीप कुमार।दिलीप कुमार को आठ बार बेस्ट एक्टर का फिल्म फ़ेयर अवार्ड मिला। दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ़ था और उन्होंने ज्वार भाटा से लेकर क्रांति, कर्मा, सौदागर सहित 50 से अधिक फ़िल्मों में दमदार अभिनय किया।
उनके निधन से उनके चाहने वालों और फ़िल्म इंडस्ट्री में शोक कि लहर दौड़ गई है।