दिल्ली: 7 जुलाई मोदी मंत्रिमंडल में महा फेरबदल हुआ और डॉ हर्षवर्धन की छुट्टी के बाद गुजरात से सांसद मनसुख मंडाविया को देश का नया स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है। लेकिन उनके कामकाज संभालने के पहले ही दिन उनके कुछ पुराने स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में वायरल होने लगे हैं और यूज़र्स मीम्स से लेकर तरह तरह से नए स्वास्थ्य मंत्री का मज़ाक़ उड़ा रहे हैं। वजह है उनकी अंग्रेज़ी भाषा पर कच्ची पकड़!
दरअसल मनसुख मंडाविया के 2013-14 के ट्विट्स अचानक सोशल मीडिया में वायरल होने लगे जिनसे पता चलता है कि उनका हाथ अंग्रेज़ी में जरा तंग है। लेकिन ट्विटर पर ट्रेंड करते स्वास्थ्य मंत्री मनसुख ने कहा है कि सरकार चलाने के लिए अंग्रेजी ज्ञान जरूरी नहीं है और उनका काम बोलता है जिसके चलते पीएम ने उनको बड़ी जिम्मेदारी दी है।