न्यूज़ 360

धामी की दिल्ली में दस्तक: अफ़सरों की टीम लेकर सीएम पहुँचे महाराष्ट्र सदन, अपने राजनीतिक गुरु भगतदा का लिया आशीर्वाद व मार्गदर्शन

Share now

दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की कमान संभालने के बाद अपने पहले दिल्ली दौरे पर हैं। दिल्ली पहुंचते ही मुख्यमंत्री धामी सीधे महाराष्ट्र सदन पहुंचे, जहां महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ठहरे हुए हैं।
महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी उत्तराखंड के दिग्गज नेताओं में शुमार रहे हैं और अंतरिम सरकार में प्रदेश के दूसरे मुख्यमंत्री बने थे।
भगतदा लोकसभा के साथ साथ राज्यसभा सदस्य के तौर पर अहम संसदीय समितियों की अध्यक्षता कर चुके हैं। सबसे महत्वपूर्ण तथ्य ये है कि भगतदा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के राजनीतिक गुरु हैं और उन्हीं के संरक्षण और मार्गदर्शन में धामी की धमक आज चौतरफा दिखाई दे रही।


सीएम धामी दिल्ली दौरे पर अपने साथ चीफ सेक्रेटरी डॉ एसएस संधु सहित आधा दर्जन अफसरोें की टीम लेकर गए हैं।शनिवार को सुबह 11:45 बजे सीएम प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे और एक बजे राष्ट्रपति से शिष्टाचार भेंट है। उसके अलावा कई केन्द्रीय नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात का कार्यक्रम भी है।
बहरहाल दिल्ली पहुंचकर सबसे पहले भगतदा से मुलाकात कर सीएम धामी ने उनका आशीर्वाद भी लिया और अफसरों की टीम के साथ पहुँचकर राजकाज को लेकर जरूरी मार्गदर्शन भी।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!