न्यूज़ 360विदेश

VIDEO अंतरिक्ष टूरिज्म की पहली उड़ान, जल्द आप भी अंतरिक्ष की सैर कर पाएंगे: 60 मिनट में रिचर्ड ब्रैन्सन को अंतरिक्ष घुमा लाया वर्जिन गैलेक्टिक स्पेसशिप, भारत की बेटी ने भी रचा इतिहास

Share now

इंग्लिश अरबपति और वर्जिन ग्रुप के फाउंडर रिचर्ड ब्रैन्सन ने घंटे भर की अंतरिक्ष यात्रा कर इतिहास रच दिया है। रविवार को वर्जिन गैलेक्टिक के मालिक ब्रैन्सन प्राइवेट स्पेसशिप से अंतरिक्ष जाने वाले दुनिया के पहले बिज़नेसमैन बन गए हैं। अपनी ऐतिहासिक यात्रा से लैंडिंग के बाद ब्रैन्सन ने कहा, ‘ये जीवन का यादगार अनुभव रहा। वर्जिन गैलेक्टिक पर 17 साल से काम कर रही हमारी बेहतरीन टीम को बधाई। इतने लंबे वक्त तक उनकी कड़ी मेहनत से ही हम यहां तक पहुंच सके।’


रिचर्ड ब्रैन्सन के साथ चार अन्य लोग भी थे जिनमें भारतीय मूल की सिरिशा बंदला भी शामिल रही।
दरअसल ब्रैन्सन 71 साल के होने वाले हैं और उन्होंने ब्लू ऑरिजिन के जेफ़ बेजोस द्वारा 20 जुलाई को अपने रॉकेट से अंतरिक्ष जाने का ऐलान करने के बाद वर्जिन ग्रुप फाउंडर ने पहले अंतरिक्ष जाने का फैसला किया और रविवार को इतिहास रच दिया। उनके निजी स्पेसशिप ने न्यू मेक्सिको के साउथ रेगिस्तान से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी और दर्शकों में उनकी पत्नी, पुत्र-पुत्री और नाती-पोते सहित पांच सौ लोग रहे।


अंतरिक्ष टूरिज्म का नया मार्ग खोलेगी यह यात्रा
स्पेसशिप 13 किलोमीटर की हाइट पर पहुंचने के बाद अपने मूल विमान से अलग हो गया और करीब 88 किलोमीटर की ऊंचाई पर जाकर अंतरिक्ष के छोर पर पहुंच गया। यहाँ चालक दल ने कुछ मिनट के लिए भारहीनता महसूस की। दरअसल ब्रैन्सन ने अंतरिक्ष उड़ान भरकर अंतरिक्ष टूरिज्म को बढ़ावा देने की कोशिश की है और फिलहाल 600 से ज्यादा लोग अंतरिक्ष उड़ान भरने का इंतजार कर रहे। बस एक पैसेंजर का किराया होगा मात्र एक करोड़ 90 लाख रु


मौसम खराब होने के चलते वर्जिन गैलेक्टिक के पैसेंजर रॉकेट विमान VSS यूनिटी ने मौसम खराब होने के कारण डेढ़ घंटा देरी से 8:10 बजे( भारतीय समयानुसार) न्यू मैक्सिको से उड़ान भरी।
प्राइवेट स्पेसशिप में अंतरिक्ष यात्रा दल का हिस्सा रही भारतीय मूल की सिरिशा बांदला इस अभियान के बाद अंतरिक्ष में जाने वाली कल्पना चावला के बाद भारत में जन्मीं दूसरी महिला बन गई हैं। 34 वर्षीय सिरिशा एयरोनॉटिकल इंजीनियर हैं।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!