ऋषिकेश: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के एक माह का कार्यकाल पूरा होने पर तीखा कटाक्ष किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की छवि किंकर्तव्यविमूढ़ मुख्यमंत्री की छवि बनी है गोदियाल ने कहा कि सीएम धामी कोई भी डिसिजन लेने से पहले बगले झाँकने लगते हैं और अपने अगल-बगल के अधिकारियों से पूछकर फैसला ले पाते हैं। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए कतई अच्छा नहीं कि चुनी हुई सरकार को आईएएस चलाएं लेकिन राज्य में यही हो रहा है।
गणेश गोदियाल ने कहा कि बीजेपी ने एक ही टर्म में तीन-तीन मुख़्यमंत्री देकर जनता से छल किया है। गोदियाल ने चुनौती देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से पूछा जाना चाहिये कि उनकी एक माह की उपलब्धि क्या है।
Less than a minute