देहरादून: सोमवार देर शाम उत्तराखंड शान ने जिलों में तैनात 11 PCS अधिकारियों के तबादले किए। पीसीएस अधिकारी विनोद कुमार को देहरादून का नया डिप्टी कलेक्टर बनाए गए। पीसीएस अधिकारी राकेश तिवारी को डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर से ऊधमसिंहनगर डिप्टी कलेक्टर बनाया गया।
जाने किसे क्या मिला ?
पीसीएस अधिकारी उदय राज सिंह को अपर सचिव गन्ना चीनी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई। उदयराज सिंह के पास अपर सचिव पेयजल नमामि गंगे ग्रामीण विकास निदेशक स्वजल मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और प्रभारी प्रबंध निदेशक उत्तराखंड पेयजल निगम की जिम्मेदारी पहले से हैं। पीसीएस अधिकारी हरीश चंद्र कांडपाल को उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण ऊधमसिंहनगर का एडिशनल चार्ज दिया। पीसीएस अधिकारी बंशीधर तिवारी से संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण के अलावा उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण ऊधमसिंहनगर की जिम्मेदारी वापस ली गई। तिवारी को महानिदेशक विद्यालय शिक्षा और पदेन राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान दिया गया। पीसीएस अधिकारी दीप्ति सिंह को श्रम आयुक्त हल्द्वानी से हटाकर अपर सचिव विद्यालय शिक्षा शासन में भेजा गया। पीसीएस अधिकारी जय भारत सिंह से नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार का चार्ज लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन बनाकर ऊधमसिंहनगर भेजा। पीसीएस अधिकारी जगदीश चंद्र कांडपाल से अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऊधमसिंहनगर की जिम्मेदारी लेकर उनको बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया। कौस्तुभ मिश्र को डिप्टी कलेक्टर चमोली से हटाकर डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंहनगर बनाया गया। पीसीएस अधिकारी दयानंद सरस्वती को उप मेला अधिकारी कुंभ मेला से नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार का चार्ज मिला। पीसीएस अधिकारी राकेश तिवारी ऊधमसिंहनगर का डिप्टी कलेक्टर बनाए गए। पीसीएस अधिकारी विनोद कुमार को डिप्टी कलेक्टर देहरादून बनाए गए। पीसीएस अधिकारी बृजेश कुमार तिवारी को डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग से डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार बनाया गया।
The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.