दिल्ली/देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर परसों (20-21अगस्त) देहरादून पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि जेपी नड्डा पार्टी की चुनावी तैयारियों को तो धार देकर जाएंगे ही, नए मुख्यमंत्री के तौर पर डेढ़ महीने में पुष्कर सिंह धामी कितना कमाल दिखा पाए हैं, इसका फीडबैक भी लेकर जाएंगे और रिपोर्ट प्रधानमंत्री मोदी तक पहुँचेगी।
बीजेपी अध्यक्ष के दो दिवसीय दौरे से पहले बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और उनके विधायक पुत्र सौरभ बहुगुणा ने जेपी नड्डा से दिल्ली आवास पर मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा से मुलाकात में बहुगुणा ने धामी सरकार और बाइस बैटल को लेकर अपना फीडबैक साझा किया है। साथ ही बदले हालात में विपक्षी दलों कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से निपटने की रणनीति पर भी बातचीत की है।