लखनऊ/ देहरादून: केन्द्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए बढ़े हुए डीए का ऐलान कर चुकी है, कई राज्य सरकारों ने भी केन्द्र को फ़ॉलो कर लिया है और अब यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी बढ़ा हुआ डीए और एरियर देने का ऐलान कर दिया है। लेकिन उत्तराखंड का सरकारी कर्मचारी तबक़ा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इसी अनुरूप बढ़ा हुआ डीए और एरियर मांग रहा लेकिन ऐसा लगता है अभी इंतज़ार करना पड़ेगा।
गुरुवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में सरकारी कर्मचारियों के डीए और एरियर पर बड़ा ऐलान किया। सीएम योगी ने कहा कि सभी राज्य सरकार के कर्मचारियों को एक जुलाई से 28 फ़ीसदी बढ़ोतरी के साथ DA मिलेगा। एक जुलाई से मिलने वाले बढ़े हुए DA के साथ 18 महीने से फ़्रीज़ किया गया एरियर भी कार्मिकों को मिलेगा।
यूपी सरकार के ऐलान के तहत कर्मचारियों और पेंशनर्स को अब 28 फीसदी डीए व डीआर मिलने लगेगा। अभी डीए 17 फीसदी ही है क्योंकि कोरोना के चलते फ़्रीज़ किए गए
जनवरी 2020, जुलाई 2020 तथा जनवरी 2021 में दिए जाने वाले महंगाई भत्ते का लाभ एक अगस्त को मिलने वाले जुलाई माह के वेतन के साथ जुड़ जाएगा। योगी सरकार के ऐलान का फ़ायदा राज्य के करीब 15 लाख कर्मचारियों व शिक्षकों के साथ-साथ करीब 12 लाख पेंशनर्स को बढ़ी दर पर डीए/डीआर के रूप में होगा। इससे राज्य सरकार के खजाने पर करीब 6500 करोड़ रुपये सालाना का बोझ बढ़ेगा।
यूपी से अलग हुए उत्तराखंड में भी सरकारी कर्मचारी वर्ग लगातार डीए बढ़ोतरी और एरियर भुगतान की डिमांड कर रहा लेकिन अभी तक धामी सरकार की तरफ़ से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है, डीए कब बढ़कर मिलेगा यह प्रश्न अपने आप में और भी जटिल है।