- ऊधमसिंहनगर के बाद रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में कोरोना के डेल्टा प्लस पॉजीटिव मिले थे
- सोमवार को पौड़ी जिले के कोटद्वार में कोरोना के डेल्टा प्लस एवाई-12 वैरिएंट का पहला मरीज मिलने से हड़कंप
- उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू की अवधि सात सितंबर सुबह छह बजे तक बढ़ा
- मुख्य सचिव एसएस संधु द्वारा आदेश जारी
- वर्तमान में लागू सभी छूट के साथ कर्फ्यू आगे बढ़ाया गया
- उत्तराखंड में लागू कोविड कर्फ्यू मंगलवार सुबह छह बजे समाप्त हो जाएगा।
- सरकार ने वर्तमान में लागू कोविड कर्फ्यू प्रावधानों के साथ ही बढ़ाने का निर्णय लिया
- शासन द्वारा जारी मानक प्रचालन कार्यविधि (SOP) में वर्तमान में लागू प्रावधान
देहरादून: धामी सरकार ने उत्तराखंड में कोरोना कर्फ़्यू एक हफ्ते और बढाने का फैसला किया है। इस हफ्ते के लिए जारी कोविड कर्फ़्यू की मियाद 31 अगस्त सुबह छह बजे समाप्त हो रही है लिहाजा धामी सरकार ने कोविड कर्फ़्यू को पहले से दी जा रही तमाम रियायतों के साथ 7 सितंबर सुबह छह बजे तक बढ़ाने का फैसला लिया है। वैसे भी नए सिरे से कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं जिसके बाद केन्द्र सरकार से लेकर तमाम राज्य सरकारें तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों में जुटी हुई हैं। उत्तराखंड सरकार भी बाहर से आने वालों को लेकर सख्त पाबंदियाँ जारी रखे हुए हैं ताकि कोरोना संक्रमण को फैसले का मौका न मिल सके। धामी सरकार ने कोरोना कर्फ़्यू को आगे बढ़ाते हुए नई एसओपी यानी गाइडलाइंस भी जारी कर दी हैं।
दरअसल उत्तराखंड में कोरोना के दैनिक मामले बहुत कम संख्या में मिल रहे हैं लेकिन ऊधमसिंहनगर के बाद रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में डेल्टा प्लस वैरिएंट के पॉजीटिव मिलने से स्वास्थ्य महकमा चिंतित हो गया है। ऐसे में बहुत कम संभावना थी कि सरकार कर्फ़्यू खत्म करती। वैसे भी केरल में कोरोना के नए सिरे से सिर उठाने के बाद भारत सरकार और केरल, महाराष्ट्र से लेकर तमाम राज्य सरकारें चौंकन्ना हो चुकी हैं। भारत सरकार के केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने तमाम राज्यों को पत्र लिखकर 30 सितंबर तक कोविड प्रोटोकॉल के लेकर पूरी संजीदगी बरतने और त्योहारी सीजन में भीड़ भरे आयोजनों से बचने की सलाह दे दी है।
केरल में तीसरी लहर के खतरे के मद्देनज़र रात्रि कर्फ़्यू और सप्ताहांत लॉकडाउन का कड़ा फैसला ले लिया गया है। जबकि महाराष्ट्र भी तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों में जुट गया है।
ऐसे में जब देश में दैनिक कोविड केस बढ़ते दिख रहे तब धामी सरकार कोविड कर्फ्यू पूरी तरह से खत्म करने का जोखिम मोल क्यों लेती। यही वजह रही कि धामी सरकार ने उत्तराखंड में मौजूदा रियायतों के साथ एक हफ्ते कोविड कर्फ्यू और बढ़ाकर इसे छह सितंबर तक लागू कर दिया है। दरअसल धामी सरकार की चिन्ता रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में डेल्टा प्लस वैरिएंट के पॉजिटिव मरीज मिलने से और बढ़ गई है। डेल्टा प्लस वैरिएंट की दस्तक सबसे पहले राज्य के ऊधमसिंहनगर जिले में हुई थी और अब इसके संक्रमण के मामले दूसरे जिलों में सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।
पहले ही उत्तराखंड में एंट्री करने वाले टूरिस्टों को लेकर खासतौर पर सरकार कोई कौताही नहीं बरतना चाह रही है।
राज्य आने के लिए फिलहाल टूरिस्टों को कोरोना RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट के साथ-साथ स्मार्ट सिटी वेबवाइट पर पंजीकरण करना अनिवार्य है तथा होटल बुकिंग के कागजात भी दिखाने जरूरी हैं। बिना कोविड रिपोर्ट उत्तराखंड आने वाले टूरिस्टों की बॉर्डर पर ही कोविड जांच हो रही है।
दरअसल, राज्य के दो जिले रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में कोरोना डेल्टा प्लस के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सरकार और सतर्क हो गई है। अलर्ट मोड में आया स्वास्थ्य महकमा संदिग्धों की पहचान कर उनकी कोविड जांच कर रहा है ताकि डेल्टा प्लस वैरिएट के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
यही वजह है कि राज्य के कई जिले कोरोना मुक्त होते दिख रहे लेकिन सरकार कौताही बरतने के मूड में नहीं है।