न्यूज़ 360विदेश

लीजिए तालिबान सरकार 2.0 बनकर है तैयार: मुल्ला अखुंद प्रधानमंत्री, मुल्ला बरादर डिप्टी PM और 37 करोड़ का मोस्ट वॉन्टेड हक्कानी बना गृहमंत्री, पूरी कैबिनेट लिस्ट यहाँ चेक करें

Share now

एजेंसी/काबुल: काबुल पर क़ब्ज़ा करने के तीन हफ्ते बाद तालिबान ने अपनी नई सरकार यानी तालिबान सरकार 2.0 का ऐलान कर दिया है। मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को प्रधानमंत्री पद सौंपा गया है। साथ ही दो डिप्टी प्रधानमंत्री जिनमें मुल्ला बरादर डिप्टी PM-1 और अब्दुल सलाम हनाफी को डिप्टी PM-2 बनाया गया है। जबकि तालिबान प्रमुख शेख़ हिब्दुल्लाह अखुंदजादा को सर्वोच्च नेता के तौर पर अमीर-अल-अफ़ग़ानिस्तान कहा जाएगा। तालिबान सरकार 2.0 को इस्लामिक अमीरात ऑफ अफ़ग़ानिस्तान कहा जाएगा और यह अंतरिम सरकार है।
तालिबान सरकार 2.0 में न किसी महिला को मंत्रीपद दिया गया है और ना ही समावेशी सरकार के दावे के अनुरूप सरकार गठन में बातचीत छेड़ने वाले पुर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई को एडजेस्ट किया गया है। ऊपर से अमेरिका के दुश्मन नंबर वन और मोस्ट वॉन्टेड आतंकी सूची में शामिल सिराजुद्दीन हक्कानी को गृह मंत्री बनाकर जो बाइडेन को तालिबान ने आँखें दिखा दी हैं।
अफ़ग़ानिस्तान सेना की तरफ से विदेशी कैडेट के तौर पर भारतीय मिलिट्री एकेडमी से ट्रेनिंग लेने वाले और अब तालिबान के मुख्य वार्ताकारों में शुमार शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनकजई को उप विदेश मंत्री बनाया गया है।

अब जब तालिबान ही घोषित आतंकी संगठन हैं तो उसकी सरकार बनेगी तो कैबिनेट में मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की भरमार होगी ही। लेकिन सबसे चौंकाने वाला नाम हक्कानी नेटवर्क के सिराजुद्दीन हक्कानी को गृह मंत्रालय सौंपना है। हक्कानी पर अमेरिका का 50 लाख डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में 37 करोड़ का इनाम है और 2008 में काबुल में भारतीय दूतावास पर भी हमला कराया था जिसमें 58 लोग मारे गए थे। आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क को पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI का एजेंट भी माना जाता है। जाहिर है भारत के लिए यह कठिन चुनौती भरे हालात बन गए हैं।

यहां चेक करें पूरी तालिबान कैबिनेट

प्रधानमंत्री – मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद

डिप्टी PM 1 – मुल्ला बरादर

डिप्टी PM 2 – अब्दुल सलाम हनाफी

वित्त मंत्री – मुल्ला हिदायतुल्ला बदरी

विदेश मंत्री – मौलवी आमिर खान मुतक्की

गृह मंत्री – सिराजुद्दीन हक्कानी

रक्षा मंत्री – मोहम्मद याकूब मुजाहिद

शिक्षा मंत्री – शेख मौलवी नूरुल्ला मुनीर

न्याय मंत्री – मौलवी अब्दुल हकीम शरिया

पवित्रता मंत्री – शेख मोहम्मद खालिद

उच्च शिक्षा मंत्री – अब्दुल बाकी हक्कानी

ग्रामीण विकास मंत्री – यूनुस अखुंदजादा

शरणार्थी मामलों के मंत्री – खलीलउर्रहमान हक्कानी

जन कल्याण मंत्री – मुल्ला अब्दुल मनन ओमारी

मिनिस्टर ऑफ कम्युनिकेशन – नजीबुल्ला हक्कानी

माइन्स एंड पेट्रोलियम मंत्री – मुल्ला मोहम्मद अस्सा अखुंद

मिनिस्टर ऑफ इलेक्ट्रिसिटी – मुल्ला अब्दुल लतीफ मंसौर

मिनिस्टर ऑफ एविएशन – हमीदुल्लाह अखुंदजादा

मिनिस्टर ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड कल्चर – मुल्ला खैरुल्लाह खैरख्वाह

मिनिस्टर ऑफ इकोनॉमी – कारी दिन मोहम्मद हनीफ

हज एंड औकाफ मिनिस्टर – मौलवी नूर मोहम्मद साकिब

मिनिस्टर ऑफ बॉर्डर्स एंड ट्राइबल अफेयर्स – नूरउल्लाह नूरी

उप विदेश मंत्री – शेर मोहम्मद स्टेनेकजई

उप वित्त मंत्री – मुल्ला मोहम्मद फाजिल अखुंद

संस्कृति मंत्रालय के उप मंत्री – जबीउल्लाह मुजाहिद

रक्षा मंत्रालय में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ – कारी फसीहउद्दीन (तालिबान को पंजशीर लड़ाई जीतकर देने वाले कमांडर)

सेना प्रमुख – मुल्ला फजल अखुंद

डायरेक्टर जनरल ऑफ इंटेलिजेंस – अब्दुल हक वासिक

डिप्टी चीफ ऑफ इंटेलिजेंस – मुल्ला ताज मीर जवाद

नेशनल डायरेक्टोरेट ऑफ सिक्यूरिटी (NDS) प्रमुख – मुल्ला अब्दुल हक वासिक

चीफ ऑफ अफगानिस्तान बैंक – हाजी मोहम्मद अद्दरैस

एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ अफेयर्स – मौलवी अहमद जान अहमदी

चीफ ऑफ स्टाफ – फसिहुद्दीन

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!