न्यूज़ 360

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लॉन्च किया सचिवालय संघ के प्रयास से बनकर तैयार हुआ Mobile App, संघ ने सीएम के सामने रखी माँगें, स्वास्थ्य मंत्री की वादाखिलाफी पर किया ये बड़ा ऐलान

Share now

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय संघ के प्रयासों से एन0आई0सी0 द्वारा सचिवालय में कार्यरत सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के संपर्क सूत्र यथा दूरभाष नंबर, ईमेल व अन्य उपलब्ध दूरभाष नंबरों का डिजिटल मोबाइल एप लांच किया। इस एप द्वारा मुख्यमंत्री, मंत्रियों,सचिवों, अपर सचिवों, सचिवालय सेवा के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के नम्बर, वर्तमान तैनाती स्थान, ईमेल तथा अन्य जानकारियां आसानी से प्राप्त हो सकेंगी।

मुख्यमंत्री ने सचिवालय संघ के इन प्रयासों से एन0आई0सी0 द्वारा तैयार एप की प्रशंसा की। इसके साथ ही सचिवालय संघ द्वारा गोल्डन कार्ड की खामियों को जल्द दूर करने हेतु प्रभावी पक्ष मुख्यमंत्री के समक्ष रखा तथा कार्मिकों को हो रही परेशानी से अवगत कराया गया। साथ ही डोईवाला टोल प्लाजा पर कर्मचारियों को आ रही दिक्कतों को देखते हुए टोल टैक्स माफ करने हेतु आदेश जारी करने सहित पुरानी पेंशन बहाली हेतु वार्ता की पहल किये जाने की बात रखी। इस पर मुख्यमंत्री की ओर से मुख्य सचिव को आदेशित किया गया तथा जल्द ही इन समस्याओं को दूर किए जाने का आश्वासन संघ को दिया गया।


सचिवालय संघ का बड़ा ऐलान

गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर किये जाने का अपेक्षित संशोधन प्रस्ताव 24 सितंबर 2021 की कैबिनेट बैठक में न लाये जाने पर संघ द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मंत्री डॉ धनसिंह रावत की वादाखिलाफी पर अगले दिन सचिवालय परिसर में गोल्डन कार्ड से सम्बन्धित शासनादेश की नारेबाजी के साथ होली जलाई जायेगी।

इस अवसर पर सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी, महासचिव विमल जोशी, उपाध्यक्ष सुनील लखेड़ा, बची सिंह बिष्ट, जगदंबा प्रसाद मैखुरी, उल्लास भटनागर, रीता कौल, अनिल प्रकाश उनियाल, देवेन्द्र रावत, उमेश कुमार, लालमणि जोशी, एन0आई0सी0 के वैज्ञानिक राजीव लखेड़ा, अंकुश पाण्डे आदि मौजूद रहे।

काली पट्टी बाँधकर दूसरे दिन भी सचिवालय संघ का सांकेतिक चरणबद्ध आंदोलन जारी

सचिवालय संघ द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में चलाये जा रहे सांकेतिक चरणबद्ध आन्दोलन कायर्क्रम के दूसरे दिन भी संघ के सभी सदस्यों ने काली पट्टी बाॅधकर शासकीय कार्य किया था तथा प्रतीकात्मक विरोध दर्ज करते हुये सरकार तक अपनी बात पुरजोर तरीके से पहुंचाई गयी है।

इस निमित्त निगरानी सचल दल द्वारा सचिवालय परिसर में जगह-जगह जाकर संघ के निर्णय का अनुपालन कराया गया तथा संघ की ओर से लिए गए निर्णय का सचिवालय के सभी सदस्यों द्वारा अनुपालन किया गया सचिवालय संघ के आज के अभियान में सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी, महासचिव विमल जोशी, उपाध्यक्ष सुनील लखेडा, बची सिंह बिष्ट , किशन असवाल ,चंदन बिष्ट, संदीप बिष्ट , लालमणि जोशी आदि शामिल रहे।
संघ के अध्यक्ष द्वारा बताया गया है कि कल भी काली पट्टी बाॅधकर प्रतीकात्मक विरोध का कार्यक्रम पूरे जोर शोर से होगा, जबकि कल के बाद के कार्यक्रमानुसार सचिवालय गेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!