न्यूज़ 360

महंगाई डायन: आम आदमी को त्योहारी सीजन में लगा महंगाई का झटका, रसोई गैस सिलेंडर आज हुआ 15 रुपए महंगा, जानिए देहरादून और दूसरे शहरों में एलपीजी सिलेंडर की क़ीमत

Share now

देहरादून/दिल्ली: LPG Cylinder Price Hike: महंगाई डायन के आगे आम आदमी का जीना दूभर होता जा रहा है। छह अक्तूबर यानी आज बुधवार को रसोई गैस सिलेंडर की क़ीमतों में इज़ाफ़ा हो गया है। पिछले नौ महीनों में रसोई गैस सिलेंडर 200 रुपए महंगा हो गया है।

दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में रसोई गैस यानी एलपीजी सिलेंडर की क़ीमत 884.50 रुपए से बढ़कर अब 899.50 रुपए हो गई है। जबकि गुलाबी शहर जयपुर में अब रसोई गैस सिलेंडर की क़ीमत 903.50 रुपए हो गई है। वहीं देहरादून में रसोई गैस सिलेंडर की क़ीमत 904 रुपए से बढ़कर 919 रुपए हो गई है। पटना शहर में रसोई गैस सिलेंडर के लिए आज से उपभोक्ताओं को 998 रुपए चुकाने पड़ेंगे।

इसी महीने यह दूसरी बार है जब एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं। इससे पहले एक अक्तूबर को कमर्शियल सिलेंडरों के दाम 43.5 रुपए बढ़ाए गए थे। ऐसे समय पेट्रोल सौ रुपए से ऊपर चला गया है और रसोई गैस सिलेंडर की क़ीमतें भी लगातार बढ़ रही तब आगामी त्योहारों में कैसे आम आदमी के घर का बजट बना रहेगा यह सबसे बड़ी चिन्ता का विषय है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!