देहरादून/दिल्ली: LPG Cylinder Price Hike: महंगाई डायन के आगे आम आदमी का जीना दूभर होता जा रहा है। छह अक्तूबर यानी आज बुधवार को रसोई गैस सिलेंडर की क़ीमतों में इज़ाफ़ा हो गया है। पिछले नौ महीनों में रसोई गैस सिलेंडर 200 रुपए महंगा हो गया है।
दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में रसोई गैस यानी एलपीजी सिलेंडर की क़ीमत 884.50 रुपए से बढ़कर अब 899.50 रुपए हो गई है। जबकि गुलाबी शहर जयपुर में अब रसोई गैस सिलेंडर की क़ीमत 903.50 रुपए हो गई है। वहीं देहरादून में रसोई गैस सिलेंडर की क़ीमत 904 रुपए से बढ़कर 919 रुपए हो गई है। पटना शहर में रसोई गैस सिलेंडर के लिए आज से उपभोक्ताओं को 998 रुपए चुकाने पड़ेंगे।
इसी महीने यह दूसरी बार है जब एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं। इससे पहले एक अक्तूबर को कमर्शियल सिलेंडरों के दाम 43.5 रुपए बढ़ाए गए थे। ऐसे समय पेट्रोल सौ रुपए से ऊपर चला गया है और रसोई गैस सिलेंडर की क़ीमतें भी लगातार बढ़ रही तब आगामी त्योहारों में कैसे आम आदमी के घर का बजट बना रहेगा यह सबसे बड़ी चिन्ता का विषय है।