देहरादून: सोमवार को सुबह 11:30 बजे सचिवालय संघ की संवर्गीय संघों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है।संघ भवन में होने वाली इस अहम बैठक में अग्रेत्तर आन्दोलन यथा अनिश्चितकालीन हड़ताल आदि के सम्बन्ध में गहन विचार विमर्श कर आम सभा के माध्यम से संघ हित में सार्थक निर्णय लिया जायेगा।
सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया है कि सचिवालय के संवर्गीय संघों के अध्यक्ष व महासचिवों को कल की बैठक में उपस्थित रहने को कहा गया है। इसके साथ साथ सचिवालय संघ के सभी प्रमुख पदाधिकारी भी इस महत्वपूर्ण बैठक में अनिवार्यतः उपस्थित रहकर संघ हित में लिये जाने वाले निर्णय में प्रतिभागी रहेंगे। संघ अध्यक्ष जोशी ने स्पष्ट रूप से कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद भी आला अधिकारी सचिवालय संघ की जायज मांगों पर सार्थक निर्णय लेने की बजाय पत्रावलियों को अनावश्यक लम्बित रखे हुए हैं।
जोशी ने आरोप लगाया कि जान-बूझकर गोल्डन कार्ड की ख़ामियों को दुरूस्त करने, शिथिलीकरण नियमावली की बहाली, सचिवालय भत्ते में वृद्धि करने, सचिवालय सेवा संवर्ग की विभिन्न समस्याओं, समीक्षा अधिकारी व अपर निजी सचिवों को 05 वर्ष पर नान फंक्शनल 5400, सचिवालय के सहायकों, वाहन चालकों और रक्षकों के सेवा हितों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण माँगों का अपेक्षित निराकरण न कर सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
सचिवालय संघ अपनी माँगों के समर्थन में आला अधिकारियों की कार्य प्रणाली के विरूद्ध आन्दोलन का बिगुल फूंकने के लिए कमर कस चुका है, क्योंकि मुख्य सचिव के स्तर पर हुई बैठक में लिये गये निर्णय की कोई जानकारी अब तक नही दी गयी है। सचिवालय संघ अपने संवर्गीय संघों के साथ सोमवार को बैठक कर आन्दोलन पर कड़ा फैसला लेने जा रहा है।