न्यूज़ 360

देश के 11 राज्यों तक पहुँचा ओमीक्रॉन, बंगाल में 7 साल का बच्चा ओमीक्रॉन संक्रमित: महाराष्ट्र में 32 केस मिलने के बाद मुंबई में 31 दिसंबर तक धारा 144 लगाई गई, देश में अब तक 73 मामले, ब्रिटेन में कोरोना से फिर विस्फोटक हालात

Share now

दिल्ली: कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के चलते दुनिया दहशत में है। ब्रिटेन में एक ही दिन में 78 हजार से अधिक कोरोना पॉजीटिव केस मिलने के बाद महामारी के फिर से विस्फोटक हालात में पहुँचने का खतरा पैदा होता दिख रहा है। एक तरह ओमीक्रॉन का बढ़ता खतरा और उस दौरान ब्रिटेन में 78,610 कोरोना पॉजीटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया है। जबकि भारत में भी ओमीक्रॉन का खतरा तेजी से पाँव पसार रहा है।


भारत में अब तक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के मामल सामने आए हैं। राज्य के ओस्मानाबाद में दो ओमीक्रॉन मामले और मुंबई व बुलढाना में एक-एक ओमीक्रॉन पॉजीटिव मरीज मिलने से महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन मरीजों की तादाद बढ़कर 32 हो गई है। जबकि बुधवार को महाराष्ट्र की तरह ही केरल में ओमीक्रॉन के चार संक्रमित मरीज मिलने के बाद राज्य में अब तक कुल पांच केस पाए जा चुके हैं। चिन्ताजनक बात यह है कि बुधवार को पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में भी ओमीक्रॉन ने दस्तक दे दी है। तमिलनाडु में नाइजीरिया से लौटा 47 वर्षीय शख़्स कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन से पॉजीटिव पाया गया है। जबकि पश्चिम बंगाल में अबुधाबी से वाया हैदराबाद कोलकाता पहुँचा एक सात साल का बच्चा भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन से संक्रमित मिला है।

देश में अब तक ओमीक्रॉन के सबसे ज्यादा 32 मामले महाराष्ट्र में, राजस्थान में 17, दिल्ली में 6, केरल में 5, गुजरात में 4, कर्नाटक में 3, तेलंगाना में 2 और आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और चंडीगढ में अब तक एक-एक ओमीक्रॉन संक्रमित मरीज मिल चुका है। इसी के साथ भारत में अब तक 73 ओमीक्रॉन संक्रमित मिल चुके हैं।

महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते ओमीक्रॉन संक्रमित मरीजों को देखते हुए अब मुंबई में न्यू ईयर ईव यानी 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू कर दी गई है। महाराष्ट्र स्वास्थ्य महकमे ने आशंका जाहिर की है कि जनवरी में ओमीक्रॉन वैरिएंट के मामले और बढ़ सकते हैं।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!