देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर का कहर जारी है। नए पॉजिटिव मरीजों की रफ्तार थमती नहीं दिख रही है। राज्य के स्वास्थ्य महकमे द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को 2904 नए पॉजिटिव मिले जबकि कोरोना 4 मरीजों की मौत हो गई। चिंताजनक आंकड़ा यह है कि अब एक्टिव केस बढ़कर 32880 हो गए हैं।
राज्य में सैंपल पॉजीटिविटी 13.96 फीसदी के ख़तरनाक स्तर पर पहुंच गई है जबकि रिकवरी रेट 46.45 फीसदी हो गया है।
जिलों का कोविड मीटर
आज अगर जिलों की बात करें तो देहरादून में कोरोना के 1016 केस आए हैं।
यूएसनगर में 384
नैनीताल में 397
अल्मोड़ा में 19
बागेश्वर में 127
चमोली में 6
चंपावत में30
हरिद्वार में 337
पौड़ी में 89
पिथौरागढ़ में 127
रूद्रप्रयाग में 252
टिहरी में 85
उत्तरकाशी में 35 नए मामले सामने आए।
आज देहरादून में 4 मरीजों की मौत हुई।
आज राहत की खबर यह रही है कि कोरोना के 1241 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।