न्यूज़ 360

OPS VS NPS: राजस्थान सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू कर 3 लाख कर्मचारियों को दिया तोहफा, उत्तराखंड में भी उठी OPS लागू करने की मांग, हरदा ने कहा- थैक्यू गहलोत जी! एक रास्ता दिखा दिया हम भी सत्ता में आए तो निभाएंगे ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का वादा

Share now

देहरादून/ जयपुर: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने बुधवार को पेश किए अपने वार्षिक बजट में एक जनवरी 2004 से पहले की पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने का ऐलान कर दिया है। गहलोत सरकार के इस ऐलान का सीधे-सीधे 3 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलने जा रहा है। ज्ञात हो कि राजस्थान में कई सालों से सरकारी कर्मचारी अटल सरकार में 2004 में शुरू हुई नई पेंशन स्कीम (NPS) को खत्म कर फिर से पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। जाहिर अब गहलोत सरकार ने OPS का तोहफा देकर कार्मिकों को खुश करने का दांव चल दिया है।

उत्तराखंड भी ऐसा राज्य है जहां सरकारी कार्मिक नई पेंशन स्कीम की जगह ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग कर रहे हैं। सरकारी कर्मचारियों की लगातार शिकायत है कि नई पेंशन स्कीम से उनको नुकसान उठाना पड़ रहा है और भविष्य को लेकर चिन्ता भी बनी रहती है। यही वजह है कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र ‘प्रतिज्ञा पत्र’ में वादा किया है कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनती है तो ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया जाएगा।


राजस्थान सरकार के ऐलान के तुरंत बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्विट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को थैक्यू कहते हुए दोहराया है कि सत्ता मिलने पर उतराखंड भी इस रास्ते पर चलेगा। रावत ने कहा,’ आपने एक रास्ता दिखा दिया ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर आपने कांग्रेस शासित राज्यों के लिए एक उदाहरण स्थापित कर लिया है। हमने भी अपने घोषणापत्र में बहुत अध्ययन के बाद इस वादे को सम्मिलित किया है कि हम सत्ता में आएंगे ओल्ड एज पेंशन लागू करेंगे।’

https://twitter.com/harishrawatcmuk/status/1496496908059422722?s=20&t=TYmpvWE8E4EgRJwlXuYCwg
https://twitter.com/harishrawatcmuk/status/1496496911574048771?s=20&t=TYmpvWE8E4EgRJwlXuYCwg

जाहिर है राजस्थान के बाद कई और राज्यों में कर्मचारी ओपीएस के लिए अपनी सरकारों पर दबाव बनाना शुरू कर सकते हैं।

उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने राजस्थान की गहलोत सरकार की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है,’पश्चिम बंगाल के बाद अब राजस्थान दूसरा राज्य बन गया है जहां सरकार ने अपने नई पेंशन स्कीम (NPS) पीड़ित सरकारी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम ( OPS) का तोहफा दिया है। हमारी मांग है कि उतराखंड में अगली जो भी सरकार बने वह राज्य के NPS पीड़ित क़रीब 80 हज़ार सरकारी कर्मचारियों को OPS लागू कर राहत प्रदान कर।

दीपक जोशी, अध्यक्ष, उत्तराखंड अधिकारी-कार्मिक-शिक्षक महासंघ

ज्ञात हो कि उत्तराखंड में भी अरसे से कर्मचारी एनपीएस को ख़त्म कर ओपीएस लागू कराने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!