न्यूज़ 360

जनरल ओबीसी इम्पलाइज एसोसिएशन की डिमांड: सवर्ण आयोग बने, सीधी भर्ती रोस्टर में पहला पद सामान्य हो और प्रमोशन में रिज़र्वेशन जड़ से समाप्त हो, एसोसिएशन के महासचिव पद से वीरेंद्र सिंह गुंसाई का इस्तीफा

Share now

Dehradun News: उत्तराखण्ड राज्य में सवर्ण आयोग के गठन, सीधी भर्ती के रोस्टर क्रमांक में प्रथम पद को पूर्व की भांति सामान्य किये जाने, पदोन्नति में आरक्षण को जड़ से समाप्त किये जाने हेतु उत्तर प्रदेश राज्य की भांति अधिनियम गठित किये जाने जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर शुक्रवार को उत्तराखण्ड जनरल ओ0बी0सी0 इम्पलाईज एसोसिएशन की एक आपातकालीन ऑनलाइन बैठक हुई। वर्चुअल बैठक में प्रान्तीय कार्यकारिणी सहित सभी जनपदीय पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक की अध्यक्षता दीपक जोशी एवं संचालन वीरेन्द्र सिंह गुंसाई द्वारा किया गया।

बैठक में सभी पदाधिकारियों द्वारा एसोसिएशन को मजबूत किये जाने तथा इस हेतु सवर्ण आयोग के गठन पर विशेष फोकस किया। साथ ही सीधी भर्ती के रोस्टर क्रमांक में प्रथम पद को पूर्व की भांति सामान्य किये जाने, पदोन्नति में आरक्षण को जड़ से समाप्त किये जाने हेतु उत्तर प्रदेश राज्य की भांति अधिनियम गठित किये जाने जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर एसोसिएशन की ओर से प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू के समक्ष अपनी बात रखने का आह्वान किया, जिस पर सभी पदाधिकारियों द्वारा अपनी सहमति प्रदान की गयी।

इसके अतिरिक्त आज की महत्वपूर्ण बैठक में उत्तराखण्ड जनरल ओ0बी0सी0 इम्पलाईज एसोसिएशन के प्रान्तीय महासचिव वीरेन्द्र सिंह गुंसाई द्वारा एसोसिएशन के महासचिव पद से मुक्त करने को दिए त्याग पत्र प्रान्तीय कार्यकारिणी द्वारा स्वीकार करते हुये अगली बैठक में स्थायी रूप से महासचिव चुने जाने तक अस्थायी व्यवस्था के अन्तर्गत एसो0 के प्रान्तीय उपाध्यक्ष डी0एस0 सरियाल को वर्तमान दायित्व के साथ उत्तराखण्ड जनरल ओ0बी0सी0 इम्पलाईज एसोसिएशन के प्रान्तीय महासचिव का दायित्व अतिरिक्त रूप से दिये जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।

उत्तराखण्ड जनरल ओ0बी0सी0 इम्पलाईज एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष दीपक जोशी ने अवगत कराया कि उत्तराखण्ड जनरल ओ0बी0सी0 इम्पलाईज एसोसिएशन के प्रान्तीय महासचिव वीरेन्द्र सिंह गुसाई के अनुरोध पर उनका एसो0 से त्याग पत्र स्वीकार कर लिया गया है और शीघ्र ही कार्यकारिणी की बैठक में नया महासचिव चुना जायेगा। तब तक प्रान्तीय महासचिव के दायित्व का निर्वहन अतिरिक्त रूप से एसो0 के उपाध्यक्ष डी0एस0 सरियाल करेंगे। आज की बैठक में सामान्य ओबीसी वर्ग के हितों के संरक्षण हेतु उठाये गये बिन्दुओं को लेकर शीघ्र ही एसो0 मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के समक्ष अपना पक्ष रखेगी।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!