देहरादून: Weather Forecast for Chardhams मौसम विभाग के अनुसार केरल में 27 मई को मानसून दस्तक दे देगा और इसी के साथ उत्तराखंड में 12 जून के आसपास मानसून के पहुँचने की संभावना है। राज्य में गरमी से बुरा हाल है, खासकर मैदानी क्षेत्रों में पारा पसीने छुड़ा रहा है। अब मौसम विभाग ने चारों धामों को लेकर मौसम अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केन्द्र ने पूर्वानुमान जताया है कि बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री तथा हेमकुंड साहिब के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 16, 17 और 18 को बारिश और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बारिश का सिलसिला 19 और 20 को भी जारी रह सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण सोमवार शाम से गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय जिलों, जिनमं उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ शामिल हैं, के कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। इन जिलों में 16, 17 और 18 के लिए बारिश, ओलावृष्टि, 30 से 40 घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के शेष जिलों में मौसम साफ रहेगा।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून के 15 मई के आसपास दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में आगे बढ़ने की संभावना है।
UTTARAKHAND WEATHER UPDATE CHARDHAM WEATHER UPDATE BADRINATH KEDARNATH GANGOTRI YAMUNOTRI CHARDHAM YATRA 2022