न्यूज़ 360

VIDEO करन ने लपका तीरथ का तीर अब निशाने पर पुष्कर, पूर्व CM के इस सुझाव पर पूछ डाला CM से ये सवाल

Share now

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पौड़ी गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत कोई बयान दें और सरकार मुसीबत में न आए भला ऐसा कैसे हो सकता है! तीरथ तो जब खुद मुख्यमंत्री थे तब अपने अल्प कार्यकाल में ही फटी जीन्स और अमेरिका से भारत की 200 साल की गुलामी जैसे बयानों के जरिए अभूतपूर्व सुर्खियां बंटोर चुके। अबके तीरथ सिंह रावत के ताजा बयान ने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पूर्व सीएम ने मौजूदा सीएम और सरकार को सुझाव दिया है कि यात्रियों को एक-एक हफ्ते हरिद्वार-ऋषिकेश में ही न रोका जाए बल्कि चारों धामों के लिए निकलने दें। पहले भी लोग आते थे तो यह मानकर आते थे कि पता नहीं घर वापस लौटेंगे कि भी कि नहीं लौटेंगे!

अब कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा वर्तमान मुख्यमंत्री को दिए सुझाव पर अमल करने या न करने को लेकर जवाब मांग लिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बाकायदा पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का बयान द्वीट कर मुख्यमंत्री को टैग करते हुए पूछा है कि मुख्यमंत्री जी पूर्व मुख्यमंत्री का सुझाव मानेंगे, नहीं मानेंगे तो आपको स्पष्ट करना चाहिए। 

दरअसल तीरथ सिंह रावत के बयान पर उनके पूर्व में आये बयानों की तरह ही सियासी बवाल खड़ा हो गया है। धामी सरकार चारधाम यात्रा को लेकर अपनी तरफ से बहुत सावधानी बरत रही है क्योंकि चाहे हार्ट अटैक और दूसरी वज़हों से श्रद्धालुओं की मौतों का मामला रहा हो या केदारनाथ में कूड़े का ढेर लगने की ख़बर रही हो, प्रधानमंत्री मोदी या PMO ने संज्ञान लिया है। ऐसे में मुख्यमंत्री धामी पूरी सावधानी बरतना चाह रहे लेकिन खुद सत्ताधारी दल के सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री ही जब यात्रा व्यवस्था और तैयारियों पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे तब विपक्ष का आक्रामक होकर टूट पड़ना स्वाभाविक ही है। 

अगर पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ का पूरा बयान आप सुनेंगे तो साफ पाएंगे कि वे खुद धामी सरकार के इंतजाम और व्यवस्था की पोल खोल दे रहे हैं। तीरथ जगह जगह यात्रियों को रोकने से लेकर बार बार की चेकिंग पर भी सवाल उठा रहे हैं। साथ ही यात्रा के बाद घर लौटेंगे कि नहीं लौटेंगे का पुराना भाव याद दिलाते हुए इसे भगवान भरोसे छोड़ देने की नसीहत भी देते नज़र आ रहे हैं। 

आप खुद सुन लीजिए उनका बयान.. 

करन माहरा द्वारा ट्विटर पर शेयर वीडियो बयान में तीरथ सिंह रावत साफ कह रहे हैं,”तो मैंने सुझाव दिया था, सेक्रेट्रियों को भी कहा मैंने कि इनको जाने दें रोकें मत। हरिद्वार-ऋषिकेश में हफ्ताभर रोकने का कोई औचित्य नहीं बनता है। जो घर से निकल पड़ा यात्रा के लिए उसे निकलने दो। पहले भी लोग आते थे, पहले तो ये होता था कि बदरीनाथ-केदारनाथ जाना यानी लौटेगा नहीं लौटेगा यह भाव था। तो आज हम कैसे कह दें कि जब वह सोनप्रयाग और गौरीकुंड पहुंच गया तब उसे वापस लौटा दे। अरे वो आया ही देश के किसी कोने से है, क्यों यह नहीं होना चाहिए। उसको जाने दो ना उसकी भावना है, और जो कुछ होना है वह तो भगवान के हाथ में है। वह तो दर्शन करने आया है। तो एक तो यह नहीं रुकना चाहिए। यह जगह जगह जो चेकिंग हो रहा,एक जगह हरिद्वार या ऋषिकेश में चेकिंग हो गया तो आगे बढ़ने दो। जगह जगह रुकें, आज कोई श्रीनगर रुक गया, कोई गोचर रुके, कोई कर्णप्रयाग रुके, तो वह अपने हिसाब से रुकेगा। आप क्यों रोक रहे हैं, यह मैंने कहा। यह मैंने सुझाव दिया…।”

ज़ाहिर है गढ़वाल सांसद होने के नाते पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के पास चारधाम यात्रा को लेकर फीडबैक पहुंचा होगा जिसके आधार पर उन्होंने सुझाव दिए हैं। लेकिन अब कांग्रेस ने इस मुद्दे को लपककर मुख्यमंत्री धामी से सुझावों पर अमल करेंगे या नहीं करेंगे इसे लेकर सीधा सवाल पूछ डाला है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!