देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को उनके लिए चंपावत विधानसभा सीट छोड़ने का बड़ा इनाम दे दिया है। मुख्यमंत्री धामी ने कैलाश गहतोड़ी को मंत्री का दर्जा देते हुए वन विकास निगम का अध्यक्ष बना दिया है। शासन ने इसके आदेश जारी कर दिये हैं।
22 अप्रैल को आपके THE NEWS ADDA ने जो कहा 16 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उसी खबर पर लगाई मुहर
पढ़िए ये रहा 22 अप्रैल की खबर का लिंक
ADDA INSIDER मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने का ये इनाम जल्द मिलेगा कैलाश गहतोड़ी को
दरअसल वन विकास निगम को मलाईदार विभाग माना जाता है और पिछले मुख्यमंत्रियों से लेकर मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक इसे अपने किसी खास करीबी विधायक या नेता को ही इसे देने की परिपाटी बन चुकी है। ऐसे में जब सीएम धामी खटीमा से विधानसभा चुनाव हार गए तो यह कैलाश गहतोड़ी ही थे जिन्होंने सबसे पहले मुख्यमंत्री के लिए सीट ऑफर की थी। अब जब धामी वहाँ से बंपर वोटों से चुनाव जीतकर आए हैं तो तय था कि जल्द कैलाश गहतोड़ी को कोई बड़ा विभाग इनाम में मिलेगा।
आपके THE NEWS ADDA पर यह खबर काफी पहले ही ब्रेक हो चुकी कि गहतोड़ी न राज्यसभा जाएंगे न ही किसी और पद पर क़ाबिज़ होंगे बल्कि मुख्यमंत्री उनको वन विकास निगम अध्यक्ष पद देने का कमिटमेंट कर चुके हैं।